Sad Status for Girls in Hindi
छोटी सी उम्र में खुशी की तलाश कर रही हूं,
तेरे लौट आने की दुआ रब से कर रही हूं..!!
ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,
ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया..!!
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं,
वे जो दूसरों के बीच दुखी रहना पसंद करते हैं,
और जो अकेले दुखी रहना पसंद करते हैं..!!
कैसे करू इस दिल की देखभाल,
रोज थोड़ा सा टूट जाता है..!!
हमारे जीने का अलग अंदाज़ है,
एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है..!!
हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा,
चाहे वो फांसला ही सही..!!
आँसू ऐसे शब्द हैं जिन्हें मुँह नहीं कह सकता,
और न ही दिल सहन कर सकता है..!!
जब मिलती ही नहीं,
तो मोहब्बत होती क्यूँ है..!!
उदास छोड़ गया वो मुझको,
खिल उठती थी मैं जिसके मुस्कुराने से..!!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है, मगर खत्म नहीं..!!
हमने माँगा था साथ जिसका,
वो उम्र भर की जुदाई का ग़म दे गया..!!
किसी ने मुझसे पूछा इश्क़ क्या है,
मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,
शहद की डिबिया में जहर भरा है..!!
रिश्तों में इतनी बेरुखी भी अच्छी नहीं हुजूर,
देखना कही मनाने वाला ही ना रूठ जाए तुमसे..!!
ये रिश्ते भी अजीब होते है, बिना विश्वास के नहीं होते,
और बिना धोखे के खत्म नहीं होते..!!
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा..!!
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है..!!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते..!!
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे,
मगर हम खुद ही टूट गए,
किसी को चाहते चाहते..!!
सोचा नहीं था ज़िंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे..!!
जहा लगे की हमारी वजह से दुसरो को तकलीफ हो रही है,
वहा से हट जाना ही बेहतर है..!!
खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है..!!
कोई विश्वास तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करे क्योंकि,
वही हमे सिखाते है की विश्वास बहुत सोच समझकर करना चाहिए..!!
दुआ करो की मैं मर जाऊ,
और आप आजाद हो जाओ..!!
सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जायेगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था मै हूँ ना..!!
मैंने इश्क की कुछ कहानियां लिखी थी,
तूने तो मोहब्बत नही बेईमानीयां लिखी थी..!!
ऐसा कोई भेस नहीं है जिससे दिल में,
जलने वाले प्यार को छुपाया जा सके..!!
वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए..!!
चलता रहुगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा..!!
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है..!!
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई याद आता है ना तो कसम से बहुत रुलाता है..!!
अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है..!!
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने से,
मोहब्बत तो मेरी थी न उसकी तो नहीं..!!
हर सक्सेसफुल लड़की के पीछे,
उसे ढेर सारा प्यार करने वाले पापा होते है..!!