Single Status in Hindi for Boys & Girls
इश्क, प्यार, मोहब्बत के मामले में हम अभी कच्चे हैं,
दुनिया चाहे जो भी कहे पर हम Single ही अच्छे हैं..!!
बाप के पैसो से लड़की घुमाने से अच्छा है,
हम Single ही रहे..!!
गुण मिले तो गुरु बनाओ चित्त मिले तो चेला,
मन मिले तो मित्र बनाओं वर्ना रहो अकेला..!!
Timepass हमको भाता नहीं प्यार करना आता नहीं,
इसीलिए सिंगल रहता हूँ..!!
इस फरेब भरी दुनिया में सच्चा प्यार कही गुम नाम है,
ये इश्क की गलियां खुद में ही बदनाम है..!!
अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या देंगे,
जो खुद बेवफा हो वो उसका जवाब क्या देंगे..!!
जीवन कठिन है और ये और भी कठिन हो जाता है,
अगर आप शादी शुदा हो..!
पता नहीं अपनी वाली किसके साथ टाइम पास कर रही होगी,
और यहाँ मैं सिंगल मर रहा हूँ..!!
मेरी कोई लव स्टोरी नही,
बस मुझे शायरी लिखने का शौक है..!!
जिसे चाहा वो नहीं मिली,
शायद इसलिए आज भी Single हूँ..!!
ना कोई मेरा ना मैं किसी और का,
अपनी माँ की जान हूँ शुक्र है भगवान का..!!
मैं Single हूँ क्योंकि,
मैं पैदा भी ऐसे ही हुआ था..!!
मुझसे ये पूछना बंद करो कि मैं अभी तक सिंगल क्यों हूँ क्या,
मैंने कभी आपसे पूछा है कि आप अभी तक शादीशुदा क्यों हैं..!!
Single हूँ,
पर किसी की याद बहुत तड़पाती है..!!
सिंगल लोगो के पास कुछ हो ना हो,
सुकून भरी नींद जरुर होती है..!!
सिंगल रहने का भी अपना अलग मजा है,
ना बाबु ना शोना ना रोना ना धोना,
बस सारे दिन खाना और सोना..!!
सिंगल रहना भी बड़ा मुश्किल है,
जिसे देखो उसी से प्यार हो जाता है..!!
Single हूँ पर उसकी याद में आज भी आँसू बहते हैं,
इज़हार भले ही न कर पाये पर रोज़ उनका इंतज़ार करते है..!!
किसी को Single बोलने से पहले जाकर पूछो,
वो कैसे पल पल मर रहा है किसी के लिए..!!
यदि लोग सिंगल होने का भी आनंद लेते हैं,
तो उनके लिए और भी बेहतर होता है..!!
इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,
इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं..!!
मैं सिंगल जरूर हूँ,
लेकिन निराश बिलकुल नहीं..!!
धोखेबाजी से बचने के लिए सिंगल ही रहे क्युकी,
ये लड़कियाँ प्यार कम धोखा ज्यादा देती हैं..!!
सिंगल रहना ये गाली नहीं,
पहचान है मेरी..!!
सिंगल रहुंगा पर किसी की Ex को,
अपनी Girlfriend नहीं बनाउंगा..!!
कुछ लोग Status में इतनी ज्ञान की बातें लिखते हैं,
जैसे हम उनके कांड जानते ही ना हो..!!
बाप के पैसो से लड़की घुमाने से अच्छा है,
हम Single ही रहे..!!
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है..!!
पहले हम भी अच्छे थे,
जब हम सिंगल थे..!!
एक तरफ़ा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है,
पहले बेवफूफ बनो फिर ऐसे Single Whatsapp स्टेटस डालो..!!
शेर अपना अकेला ही खुद शिकार करता है,
और मै सिर्फ अपने ऐटिटूड से वार करता हूँ..!!
हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते है,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है..!!
इतना खुश रहो कि दुनिया परेशान हो जाये,
कि इसे किस बात की खुशी है..!!