Motivational Status

Motivational Status Thumbnail

Motivational Status in Hindi

आज संघर्ष की चोट से डर रहे हो,
तो कल सफलता की ऊंचाई कैसे संभालोगे..!!

कामयाबी एक दिन तुम्हें भी मिलेगी,
रास्ते बदलने से बेहतर रास्ता बनाना सीखो..!!

शिकायतों से घर नहीं चलते,
उम्र चाहे जो भी हो कमाना पड़ता है..!!

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
हर सफर में हमसफ़र नहीं होते..!!

ख्वाबों को पूरा करने के लिए,
ख्यालों से बाहर आना पड़ता है..!!

किस्मत को और दूसरों को कोसना क्यूँ जब सपने हमारे हैं,
तो उसके लिए जी तोड़ कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए..!!

क्या कमी रह गयी सुधार करो,
एक बार नहीं सौ बार करो,
ये सफलता तो दो दिन का मेहमान है,
करना है तो असफलता से प्यार करो..!!

उड़ा देती हैं नींदे कुछ जिम्मेदारियाँ घर की,
रात में जागने वाला हर इंसान आशिक नहीं होता..!!

देखता हूँ तू क्या करती है,
एक दिन तुझे भी तोडूंगा घमंड क्या रखती है..!!

हर कोशिश से सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश जरूर होता है..!!

जरूरी यह नहीं कि तुमने कितनी बड़ी गलती की,
मायने यह रखता है कि क्या वक़्त रहते तुमने उसे सुधार लिया..!!

कदम जो बढ़ाए हैं वो अब पीछे ना हटाना,
चुम ली है राह तो अब जीत के ही आना..!!

ज़िन्दगी में उस मुकाम तक जाना है,
जहां मेरा नाम सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड होगा..!!

फर्क इससे नहीं पड़ता की आप क्या हो और कैसे दिखते हो,
फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या कर सकते हो..!!

याद रहे बाप के आंसू तुम्हारे सामने ना गिरे,
वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा..!!

अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं..!!

वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा..!!

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता हैं..!!

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है.
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है..!!

मेहनत चल रही है जल्द ही आगे आएँगे,
दुनिया आँखें खोलकर देखेगी ऐसा नाम कमाएंगे..!!

अपने आप को अपने सबसे बड़े डर के आगे झोंक दो,
उसके बाद आप आज़ाद हो..!!

भीड़ का हिस्सा नहीं बल्कि वो बनो,
जिसके लिए भीड़ जुटी है..!!

अगर मेहनत करते हो तो गलतियां भी होगी,
बेकार लोग तो बस गलतियां ढूँढ़ते हैं..!!

हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता..!!

आपको वही मिलता है जिस पर आपका फोकस होता है,
तो उसी पर फोकस करो जो आपको चाहिए..!!

जिद्दी बनना सीखो क्योंकि कोई भी इंसान,
एक रात में सफल नहीं होता..!!

Success जिस दिन आपकी मज़बूरी बन जाएगी ना,
उस दिन आपको Successful होने से कोई रोक नहीं सकता है..!!

इस दुनिया में सम्मान से जीने का सबसे अच्छा तरीका है,
कि हम वो बनें जो होने का हम दिखावा करते हैं..!!

Intelligent वो नहीं होते हैं जो School में टॉप करते हैं,
Intelligent वो होते है जो Life में टॉप करते हैं..!!

खुश रहने का बस एक ही मंत्र है,
उम्मीद बस खुद से रखो किसी और इंसान से नहीं..!!

थोडा सा कमज़ोर हूँ लेकिन किस्मत का मारा नहीं,
बस लड़खड़ा के गिरा हूँ अभी मैं हारा नहीं..!!

किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं,
पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है..!!

अपनी प्रतिभा को चमकाओ और,
उसकी रौशनी से सब को चौंकाओ..!!

अपने आप में विश्वास रखोगे,
तो सफलता आसानी से मिलेगी..!!

जितना आप दान देते हो,
उतनी ही आपको खुशियां मिलती हैं..!!

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना..!!

अगर आपको बेहतर ज्ञान होगा,
तो आप बेहतर ही करोगे..!!

तुम कुछ सीखने की चाह तो रखो,
ज़िन्दगी हर रोज़ तुम्हें नया सबक सिखाएगी..!!

वो कमजोर होते हैं जो किस्मत को रोते हैं,
उगने वाले पत्थर का सीना फाड़ कर उग जाते हैं..!!

आशावादी लोग तो उलझी राहों में भी,
अपनी मंज़िल तलाश लेते हैं..!!

कामयाबी इतनी हासिल करो कि,
लोग तुम्हारी नक़ल तो कर सकें लेकिन बराबरी कभी नहीं..!!

अभी तो कांच की तरह सब को चुभ रहा हूँ,
जब आइना बनूँगा तो दुनिया देखेगी..!!

मेरे लिए वो काम बड़ा ख़ास करते हैं,
जो मेरी पीठ के पीछे बकवास करते हैं..!!

एक बार अगर मेहनत करने की आदत लग जाती है,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है..!!

मंज़िल से मोहब्बत और कामयाबी का नशा रखोगे,
तो कामयाबी जरूर मिलेगी..!!

अपने सपनों को हमेशा पूरा करो,
चाहे खुद से ही क्यों न लड़ना पड़े..!!

उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े..!!

नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो,
जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो..!!

जितने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो..!!

आगे वही बढ़ेगा जो,
ज़िन्दगी को अपने हिसाब से चलाएगा..!!

मुझमें और किस्मत हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलों से तंग और वो मेरे हौसलों से दंग रही..!!

हार कर मत बैठो अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था की तेरे बस का कुछ नहीं,
अभी उन्हें भी करके दिखाना है..!!

ज़िन्दगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सिख मिलेगी..!!

ज़िन्दगी का एक मंत्र याद कर लो,
मैं तब तक कोशिश करूँगा जब तक मैं जीत नहीं जाता..!!

Scroll to Top