Friendship Status

Friendship Status Thumbnail

Friendship Status in Hindi

ना पैसा चाहिए ना कार चाहिए,
जिंदगी भर साथ देने वाला तेरे जैसा एक यार चाहिए..!!

Style ऐसा करो कि दुनिया देखती रह जाये,
और दोस्ती ऐसी करो कि दुनिया सुलगती रह जाए..!!

दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये..!!

हमारी और तुम्हारी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप और सैलरी हमारी हो..!!

फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती..!!

यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना..!!

वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो मेरा दोस्त..!!

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है..!!

जिंदगी में फिर मिले हम कहीं देखकर नजरें ना झुका लेना,
तुझे देखा है यार कहीं ऐसा कहकर गले से लगा लेना..!!

दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी निभाते हैं..!!

तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे..!!

साइलेंट मोड पर सिर्फ फोन अच्छे लगते हैं, दोस्त नही..!!

आपके पास दोस्तों का खजाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है..!!

Cake में Cherry ना हो तो खाने में क्या मजा,
और जिंदगी में friendship ना हो तो जीने में क्या मजा..!!

जिंदगी में चलने के लिए कोई चाहिए,
कुछ भी नहीं मुझे बस मेरा यार चाहिए..!!

अपने दोस्ती अपने नाम पर चलती है,
किसी की जिंदगी पर नहीं..!!

जिंदगी में उस आदमी के लिए कंप्रोमाइज करो,
जिसका एटीट्यूड तुम्हारे फीलिंग से ज्यादा महत्व है..!!

एक अच्छी दोस्त है मेरी जो चश्मा लगाकर घूमती है,
मैं उसको बैटरी बोलता हूं वह चिढ़ती है..!!

जिंदगी में मुझे क्या चाहिए,
बस तेरे जैसा एक यार चाहिए..!!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
हम दोनों ही अपने अपने हिस्से की friendship निभाएंगे..!!

दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो,
अलफ़ाज़ से जयादा ख़ामोशी को समझे..!!

लोग कहते हैं ज़मीन पर खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता..!!

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आंसू,
चेहरे से परेशानी, दिल से मायूसी,
ज़िंदगी से दर्द और बस चले तो,
हाथ की लकीरो से मौत भी चुरा ले..!!

भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता,
दोस्ती वो दौलत है जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता..!!

तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी,
क्यूंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते..!!

बिगड़ी हुई है ज़िन्दगी बस इतनी सी कहानी है,
कुछ तो हम पहले से ही बिगड़े थे बाकि दोस्तों की मेहरबानी है..!!

खुदा ने कहा दोस्ती न कर एक दिन पछताएगा,
मैंने कहा नीचे आकर दोस्तों से मिल फिर ऊपर नहीं जाएगा..!!

ज़िन्दगी के मस्ती वाले दिन तो,
सिर्फ दोस्तों के साथ ही होते हैं..!!

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे,
तुम जैसे कमीने दोस्त न हो..!!

दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते दोस्तों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!

जब दोस्त तरक्की करे तो कहना वो मेरा दोस्त है,
जब मुसीबत में हो तो कहना मैं उसका दोस्त हूँ..!!

वक़्त और हालात के साथ,
शोक बदलो दोस्ती नहीं..!!

एक साल में दस दोस्त बनाना आम बात है,
लेकिन 10 साल में 1 दोस्त बनाना ख़ास बात है..!!

दुश्मनो का खौफ नहीं हमको,
हम दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..!!

दोस्त पर जान देना इतना मुश्किल नहीं,
जितना मुश्किल उस दोस्त को ढूंढ़ना है,
जिस पर जान दी जा सके..!!

क्या हुआ जो मेरे दोस्त कम हैं,
लेकिन जितने भी हैं परमाणु बम हैं..!!

किसी band से बाँध सकूँ,
इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं..!!

रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल भी दुखाना पड़ता है किसी और की ख़ुशी के लिए..!!

हर नई चीज़ अच्छी लगती है लेकिन,
दोस्ती जितनी पुरानी हो इतनी खूबसूरत लगती है..!!

सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है..!!

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी लेकिन समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं..!!

हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए,
गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है..!!

कितना जानता होगा वह दोस्त मेरे बारे में,
जिसने मेरे मुस्कुराने पर पूछा उदास क्यों है..!!

तु दोस्त नहीं, दुनिया है मेरी..!!

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा एक दोस्त मेरे भी पास हो..!!

उम्र और जिंदगी में बस फर्क इतना है,
जो दोस्तों के बिना बीती वह उम्र,
और जो दोस्तों के साथ गुजरी वह जिंदगी..!!

खुशनसीब होते हैं वह लोग जिनके दोस्त कहते हैं,
परेशान मत हो मैं हूं ना तुम्हारे साथ..!!

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे..!!

ये दोस्त ही होते हैं साहब,
जो गिरने पर हंसते तो बहुत हैं पर रोने नही देते..!!

खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा,
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं..!!

कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जिनके साथ,
कितना भी वक्त गुजार लो कम ही लगता है..!!

छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना है..!!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले..!!

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है..!!

सच्चा दोस्त वो होता है जो तब भी हमारा साथ देता है,
जब सब साथ छोड देते है..!!

तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ मेरे दोस्त,
तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद भी टूट जाता हूँ..!!

ये दिल दोस्ती की धडकन है,
जब तक मेरा यार सलामत रहेगा,
तब तक ये धडकता रहेगा..!!

सलामत रहे तेरी-मेरी ये सुपर दोस्ती,
अगर कोई आया बीच तो तोड़ देंगे उसकी बत्ती सी..!!

Scroll to Top