Life Status in Hindi
हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसुरत हो..!!
किश्तो में जिंदा रहना छोड़ दो दोस्त,
जिंदगी तुम्हारी है किसी के उधार की नहीं..!!
ऐसे ही नहीं बदल जाते लोग समय के साथ,
हर बदलने वाले ने करीब से वक्त बदलता देखा होता है..!!
गिरे हुए पत्तों से ये एक सबक जरूर सिख लें,
बोझ बन जाओगे तो तुम्हारे अपने ही तुम्हें गिरा देंगे..!!
सबने अपने किरदार को बहुत महंगा कर रखा है,
मैंने वक्त-वक्त पर नज़रों के सामने सबके भाव बढ़ते देखे है..!!
बरसात होती है आंखो में तेरी यादों के मौसम में,
तेरी दूरी की बेकरारी को मेरा दिल रो कर बयां करता है..!!
जीवन का एक कटु सत्य जान लीजिए,
इज्जत इंसान की नहीं जरूरत की होती है,
जिस दिन जरूरत खत्म हो जाती है,
तो इज्जत भी खत्म हो जाती है..!!
खुद से नहीं हारोगे,
तो अवश्य जीतोगे..!!
इंतज़ार मत करो आजकल किसी भी चीज़ का,
जितना तुम सोच रहे हो जिंदगी उससे कहीं तेज़ चल रही है..!!
दिल्लगी कर जिंदगी से दिल लगा के चल,
जिंदगी है थोड़ी थोडा मुस्कुरा के चल..!!
आज ऊँगली थाम ले मेरी तुझे मैं चलना सिखलाऊँ,
कल हाथ पकड़ना मेरा जब मैं बुढा हो जाऊं..!!
झूठ बोलते थे कितना फिर भी सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम..!!
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं,
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है..!!
नतीजे की कोई परवाह नहीं मुझे,
प्रयासों का अपना अलग ही मज़ा है..!!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नही..!!
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है..!!
जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नहीं..!!
जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है,
कि इंसान पल भर में याद बन जाता है..!!
जिंदगी कभी भी छोटी नही होती,
बस हमारी ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं..!!
जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है..!!
जिम्मेदारियां भी खुद इम्तेहान लेती हैं,
जो जितना निभाता है उसी को उतना परेशान करती हैं..!!
मेहनत इतनी खामोश से करो कि,
आने वाली सफलता शोर मचा दे..!!
इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से भाग रही है..!!
रुकावटें तो जिंदा इंसान के लिए हैं,
वरना मैयत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं..!!
जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर सूखा नही करते..!!
जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है,
सर से चादर न हटे पाँव भी चादर में रहे..!!
सही मायने में जिंदगी एक खेल है,
यह आप पर निर्भर है कि आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना..!!
जिंदगी एक सर्कस में तनी हुई रस्सी है,
अगर संतुलन नही हुआ तो रस्सी से गिरना निश्चित..!!
ज़िन्दगी जब भी मुझे लगा मैंने तुझे पढ़ लिया,
लेकिन न जाने क्यों कम्बख़्त तूने एक और पन्ना खोल दिया..!!
मानो तो जिंदगी खुशियो का मेला है और,
ना मानो तो हर तरफ गमो का झमेला है..!!
एक तुम्हारी ख्वाहिश ही मेरी जिंदगी को,
जीने की वजह दे जाती है..!!
लाइफ चाहे कितनी भी बुरी क्यो ना हो,
पर जब कोई अपना साथ दे तो अच्छा लगता है..!!
मोहब्बत के शोर की जगह मुझे,
उसकी नफरत में सुकून मिला..!!
यहां हर किसी में कोई ना कोई कमी है,
बाहर से मुस्कुराता चेहरा अंदर आंखो में नमी है..!!
मेहनत की तिल्ली से ख्वाबो के चिराग जलाऊंगा,
मैं बुझने से पहले सारा जहां रोशन कर जाऊंगा..!!
क्या देख रहे हो इन गहरी आंखो में माफ करना,
यहां अब कोई नही रहता..!!
मेरे अल्फाज को पढ़ कर वो कुछ ऐसे खामोश हुआ,
लगता है जैसे मेरी मौत की खबर से अभी वाकिफ हुआ..!!
कोई लकीर नही खीची हमने अपनो के बीच शायद,
तभी हमारे रिश्ते की डोर अभी तक मजबूत है..!!
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए..!!
जो खुद खुश रहते है,
उनसे दुनिया खुश रहती है..!!
मैं कभी भी किसी से नाराज़ नहीं होता,
बस ख़ास से आम कर देता हूँ..!!
साँसो का टूट जाना तो आम बात हैं,
जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं..!!
दौलत तो विरासत में भी मिल जाती है कुछ लोगों को,
पर पहचान तो साहब खुद के दम और मेहनत से बनानी पड़ती है..!!
सफलता को पाने का पहला कदम,
लक्ष्य निर्धारित करना होता है..!!
खुशियों का मोल तकदीर में ही होता है,
तस्वीर में तो आज कल हर कोई मुस्कुरा देता है..!!
मुझे इस बात का अफसोस नहीं कि,
मेरे पास हर कुछ होना चाहिए था..!!
मैने उस वक्त भी चेहरे पर मुस्कान रखी है,
जब मेरा दिल रोना चाहिए था..!!
जब लोग आपसे खफा होना शुरू कर दें,
तो समझ जाए आप सफलता की राह को पा चुके हैं..!!
हर बात मानी है सर झुका कर मैने जिंदगी तेरी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्ते मान ले ना मेरी..!!
लोगों की बातों को दिल पर लगाओगे,
तो रोते रह जाओगे..!!
शख्सियत को ऐसा बनाओ की,
जो जैसा है उसके साथ वैसे हो जाओ..!!
कितना अजीब सा है रिश्तों का शहर,
कुछ रिश्ते बेनाम है तो कुछ बस नाम के रिश्ते है..!!
कभी अपने सपनों को छोड़ने का मन हो,
तो उससे पहले एक बार लोगों से उम्मीद करना छोड़ देना..!!
सिर्फ पंख ही काफी नहीं है आसमान के लिए,
मन में हौंसला भी चाहिए एक ऊंची उड़ान के लिए..!!