Dosti Status in Hindi (Yaari Status)
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है,
निभाने मिल जाए तो दुनिया याद करती है..!!
संघर्ष की राह पर मंजिल मिले या ना मिले,
पर कुछ अच्छे दोस्त जरूर मिल जाते हैं..!!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है..!!
लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए,
सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए..!!
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं..!!
हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं,
क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है..!!
हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा,
फ़िक्र मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा..!!
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो..!!
माँ ने कहा था कभी किसी का दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा..!!
एक दोस्त जो आपके आँसू को समझता है,
वह बहुत सारे दोस्तों की तुलना में अधिक मूल्यवान है,
जो केवल आपकी मुस्कान को जानते है..!!
हम जन्म से भाई नहीं थे, लेकिन हम शुरू से ही जानते थे,
किस्मत ने हम दोनों को दिल से भाई बनाया है..!!
इस झालिम दुनिया में सच्ची दोस्ती ही एक ऐसा उपहार है,
जो हमारी जिंदगी को आगे बढ़ाने का सहारा है..!!
मित्रता एकमात्र ऐसा सीमेंट है,
जो दुनिया को एक साथ जोड़े रखती है..!!
तलाश है एक ऐसे शख्स की,
जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले,
जब दुनिया हमसे कहती है,
क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो..!!
सुना था कि आज खजाना मिल सकता है,
कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया..!!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले..!!
दोस्ती में लोग जान भी देते है,
लेकिन अपनी जान का MOBILE नंबर नहीं देते..!!
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया..!!
कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ,
तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है..!!
अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल,
जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल..!!
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास..!!
दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से ही ब्यूटीफ़ुल है..!!
दोस्त है मेरा बहारों जैसा,
दिल है उसका दिलदारों जैसा,
बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,
मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा..!!
खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा,
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं..!!
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है..!!
नशा कोई और होता तो छूट जाता,
लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी..!!
मेरे फ्रेंड्स भी कुरकुरे जैसे हैं,
टेढ़े हैं पर मेरे हैं..!!
दोस्ती हो तो चन्दन की तरह,
हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए..!!
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है..!!
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते हैं,
न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में..!!
किसे कहते है दोस्ती ये मेरे यार ने सिखाया,
कोई भी मुश्किल वक़्त हो साथ वो निभाया..!!
दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है..!!