Happy Maha Shivratri 2024 Status, Shayari & Quotes in Hindi
ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं,
बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं..!! Happy Shivratri
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा,
मैं हुँ तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा..!! हैप्पी महाशिवरात्रि
ना मैं शायर हूँ ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है,
बस शौक बन गया है महादेव तेरी यादो को बयान करना..!!
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव है मेरे आराध्य और मैं शिव का दास..!! Happy Shivratri
ना कोई चिंता ना कोई भय, जब साथ में हों डमरू वाले,
त्रिशूल धारी त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी..!!
पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ..!!
करिये भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते है सारे पाप..!! हैप्पी महाशिवरात्रि
पहनकर फकीरों का चोला अनजाने रास्ते पर जा रहा हूं,
जो कोई पूछता है मेरी मंजिल मैं महाकाल बता रहा हूं.!!
भक्ति में है शक्ति बंधू शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन तीन शिव जी का आज त्यौहार है..!!
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,
भक्तो पे जो अपना प्यार दिखाता ऐसा हरी का प्यारा नाम है..!!
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा,
शंकर भगवान ने उसका सँवारा काम है..!!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है..!!
हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख समृधि और धन..!!
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आएंगे तेरे काम..!! हैप्पी महाशिवरात्रि
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे..!!
शिव की शक्ति शिव की भक्ति ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको,
ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुआत मिले..!!
शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है इस दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है..!! Happy Shivratri
निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो,
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी..!!
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो..!!
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल..!!
हम वो भोले के भक्त है,
जो श्मशान मे खेला करते है ,
जो हमसे खेले उन्हें हम खिलाया करते है..!!
कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है..!!
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई..!! हैप्पी महाशिवरात्रि
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं..!!
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ..!! Happy Shivratri
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल..!!
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बाँट लें हम भोले का यह प्यार..!!
कण-कण में शिव हैं हर जगह में शिव हैं,
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं..!! हैप्पी महाशिवरात्रि
निराश नहीं करते बस करो सचे मन से फ़रियाद भोले शंकर से,
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी..!!
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको..!!
शमशान की राख देख मन में एक ख्याल आया,
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है..!!
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय..!!
भोले आयें आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख,
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख..!! Happy Shivratri
कर से कर को जोड़कर शिव को करूँ प्रणाम,
हर पल शिव का ध्यान धर सफ़ल हुए सब काम..!!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया..!!
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को,
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ,
मेरे महादेव नजर आयेगे..!! हैप्पी महाशिवरात्रि
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती..!!
हम महादेव के दीवाने है, तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है, यहाँ शेर श्रीराम के पलते है..!!
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की अवाज आती है रूक मैँ आता हूँ..!!
भक्ति में है शक्ति बंधू शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार हैं..!!
पीकर भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम भोले शंकर का,
दिल में भर लो महाशिवरात्री की उमंग..!! Happy Shivratri
जब जिंदगी बोझ समान लगे, जब हर पल थका और हारा करूं महसूस,
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून वो है महादेव तू..!!
मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ, तीनो लोक में तू ही तू,
धूप दीप पुष्प क्या, मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं..!!
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही,
जो कभी किसी ने नहीं पाया..!! हैप्पी महाशिवरात्रि
पी के भांग जमा लो रंग जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का दिल में भरलो महाशिवरात्रि की उमंग..!!
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है,
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है..!!
जब जिंदगी बोझ समान लगे,
जब हर पल थका और हारा करूं महसूस,
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून,
वो है महादेव तू..!!
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख,
महाशिवरात्रि की बधाई..!! Happy Shivratri
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया..!!
एक पुष्प एक बेलपत्र, एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार..!! हैप्पी महाशिवरात्रि