Radha Krishna Status & Quotes in Hindi
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था..!!
मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं..!!
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहाँ मैं नहीं हूँ,
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में..!!
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है..!!
किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई..!!
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम..!!
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी..!!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता..!!
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत..!!
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी..!!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं..!!
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो..!!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है..!!
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा..!!
भाग्यवान वह होते हैं,
जो राधा कृष्ण के दरबार में शीश झुकाते हैं..!!
हे कान्हा पलकों पर आ रुका है,
समुन्दर खुमार का,कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का..!!
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे ,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं..!!
अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना..!!
एक तुम्हारे ख्याल में हमने,
ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया..!!
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे..!!
उनका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभाएंगे,
हमने भी नहीं पूछा कि प्रेम के साथ या यादों के साथ..!!
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो..!!
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी..!!
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्णतेरे घर सबसे पहले आयेगा..!! जय राधे कृष्ण
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना..!!
बातें तुमसे हों या ना हो,
फिकर तो तुम्हारी हर रोज रहती है..!!
प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है.!!
दर्द ये नहीं कि आप मिल नहीं पाएंगे,
फिक्र तो इस बात की है कि हम आपको भूल नहीं पाएंगे..!!
प्रेम उससे मत करो जिसे तुम चाहते हो,
प्रेम उससे करो जो तुम्हे चाहता हो..!!
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी..!!
प्रेम जताने के लिए साथ रहना ज़रूरी नहीं,
कुछ कहानियां दूर रहकर भी मुकम्मल होती है..!!