Beti Papa Quotes in Hindi
उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
हाँ मेरे पिता सिर्फ मेरी छत ही नहीं,
वो हमसे दूर रहकर भी हमारी परछाई की तरह रहते है..!!
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ,
ये बात पापा हरदम बताते हैं इसलिए,
वो बेटा बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं..!!
बिन बताए वो हर बात जान जाते है,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है..!!
कंधो पे मेरे जब बोझ बढ़ जाते हैं,
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं..!!
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा,
मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा..!!
बिना उसके एक पल भी गवारा है,
पिता ही साथी है पिता ही सहारा है..!!
ना कोई गाड़ी ना कोई बंगला चाहिये,
बस सलामत रहे पापा ऐसी दुआ चाहिये..!!
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है,
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है..!!
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते,
अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता..!!
बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है,
वो धूप में भी बेटी के लिए छाव बनकर खड़ा रहता है..!!
उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
बेटी हूँ मैं मेरी बस इतनी कहानी है,
मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है..!!
सितम कैसा करम कैसा वफ़ा कैसी जफ़ा कैसी,
अगर किस्मत में जलना है दुआ कैसी दवा कैसी..!!
शादी से पहले जो साथ साथी बन कर पिता देता है,
शादी के बाद वह साथी पति हो जाता है..!!
जब बात साथी का हो तो दुनिया से लड़ सकती है,
अगर बात पिता की मान की हो वो लड़की है कुछ भी कर सकती है..!!
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं..!!
लड़की का साथी हो ऐसा,
पिता की अच्छाइयों के समान हो जैसा..!!
पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी,
बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान मे..!!
खोजा जग सारा खोजा सब संग साथ,
नहीं पाया फिर कभी सर पे पिता का हाथ..!!
ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती,
जब तक बेटी का बाप ज़िंदा है..!!
एक बात सामान होती है बाप और बेटी में,
कि दोनों को ही अपनी गुडिया से बहुत प्यार होता है..!!
पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है,
मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं..!!
बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता,
वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता..!!
बेटी न हो कोई फूल हो जैसे,
पूरे घर को वो हरा भरा रखती है..!!
एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है,
तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है..!!
अपनी खुशियों को छोड़कर आपने मेरे सपने हैं सजाए,
खुशनसीब हूं मैं दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए..!!
पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का,
सबसे अनमोल और एहम रिश्ता होता हैं..!!
पिता के जीवन का सफर संवर जाता है,
जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं..!!
बेटी वो फूल है आँगन का जिसे देख कर,
पिता के होंठ मुस्कुराते है और जीवन महक जाता है..!!
अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं आखिर पिता हैं वो,
इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं..!!
हर बेटी के भाग्य में माता पिता होते है,
लेकिन हर माता पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती..!!