Relationship Quotes in Hindi
अहम् दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,
माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये..!!
अच्छे लोगों का हमारे जीवन में आना भाग्य की बात हैं,
लेकिन उन्हें संभाल कर रखना वो हमारे हुनर की बात हैं..!!
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो..!!
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं,
भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं,
क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं..!!
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,
और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं,
यह तो एहसास के पक्के धागे है,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते है..!!
हमारी गलतियों से टूट ना जाना,
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना..!!
इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए..!!
पत्तों सी होती है कई रिश्तों की उम्र आज हरे कल सूखे,
क्यों न हम जड़ों से सीखे रिश्ते निभाना..!!
कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रूठे,
ज़िंदगी में अपनों का साथ न छूटे,
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ,
की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे..!!
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है,
सब हँसते रहे इतना ही बहुत है,
हर कोई हर वक्त साथ नही रह सकता,
याद एक दूसरे को करते रहे इतना ही बहुत है..!!
स्वार्थ से रिश्ते बनाने कि कितनी भी कोशिश करो रिश्ते बनेंगे नहीं,
और प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो रिश्ते टूटेंगे नहीं..!!
अच्छे रिश्तों को वादे और शर्तों की जरूरत नहीं होती,
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए,
एक निभा सके दूसरा उसको समझ सके..!!
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो
झगड़े कम और नजरिया ज्यादा हो..!!
जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है..!!
हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है कि,
शरारते करों पर साजिशे नहीं..!!
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते..!!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे,
अपनों को पाया हमने..!!
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो..!!
अहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है..!!
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं..!!
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इंसान देता है..!!
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं..!!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते..!!
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है..!!
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं..!!
किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं,
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं..!!
जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,
तो अपने दिल में कब्रिस्तान बना लो,
जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको..!!
कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो,
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ,
जितना उस पगली का हूँ..!!
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे..!!
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते..!!
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत..!!
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये और मेरी ज़िन्दगी भी..!!