Love Quotes in Hindi
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम..!!
ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम,
कि याद आते ही होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है..!!
मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ,
क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो..!!
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तुझ जैसा नहीं तू चाहिए..!!
तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में,
पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता..!!
तुम मेरे लिए उतनी IMPORTANT हो,
जैसे INDIA के लिए कश्मीर..!!
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे..!!
जमाने की दौलत कम पड जाये,
उसके एक मुस्कान पर..!!
मोहब्बत से ज्यादा खतरनाक,
किसी की आदत हो जाना है..!!
दुनिया में रहने की दो सबसे सबसे अच्छी जगह है,
एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में..!!
मरते तो आप पर लाखो होंगे,
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है..!!
इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती..!!
इश्क़ हवा की तरह है आप इसे देख नहीं सकते,
लेकिन महसूस ज़रूर कर सकतें हैं..!!
उसे भूलना मेरे बस मे नहीं,
और उसे पाना किस्मत में नहीं..!!
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज़ दुश्मन भी किया करते हैं..!!
जिनकी याद रात में सबसे ज़्यादा आती है,
वही शख्स हमारे दिल के सबसे ज़्यादा करीब होता है..!!
पूछ के देख अपने दिल से भूलना चाहता है क्या हमें,
अगर उसने हां कर दी तो कसम से हम मोहब्बत करना छोड़ देंगे..!!
बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी..!!
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है..!!
मोहब्बत समेट लेती है जमाने भर के रंज औ गम,
सुना है सनम अच्छा हो तो कांटे भी नही चुभते..!!
दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते..!!
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है..!!
यूं तो बहुत कुछ मिला है मुझे जमाने में,
मगर इन सब में तेरा मिलना कमाल ही था..!!
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो..!!
मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है..!!
फ़र्क नही पड़ता अगर कोई आपको पाने के लिए मरता है,
मायने तो ये रखता है, कोई आपको खोने से डरता है..!!
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता..!!
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह,
हमसे भी ज़्यादा करता है..!!
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दो से नही,
नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए दिल मे नही..!!
इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना..!!
सुनो तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता..!!
दुनिया की किसे परवाह है,
जब तुम साथ हो मेरे..!!
अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो,
तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ..!!
अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता..!!
प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो..!!
पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न दूँ,
दिल तो बहुत दूर की बात है..!!
मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है,
क्योंकि तुम ही मेरी जन्नत हो..!!
चुरा लो हसीन लम्हो को उम्र से,
जिम्मेदारियां मोहलत कब देती हैं..!!
गमों को कुछ यूं भी हराया करो,
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो..!!
मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गले काटू वो माझा नहीं हूँ मै..!!
बुरे हम जरा भी नहीं,
वो तो बस किसी किसी को अच्छे नहीं लगते हैं..!!
तम्मना हो मिलने की तो बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे..!!
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं..!!
मेडिकल की दवा और मोहब्बत की हवा,
इंसान की तबियत बदल देती हैं..!!
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है..!!
उसे न सही मुझे प्यार रहेगा,
वो आये या न आये मुझे इंतज़ार रहेगा..!!
तेरी यादो में सुकून है तेरी बातों में सुकून है,
इश्क़ किया तुमसे तो पता लगा की इश्क़ में कितना सुकून है..!!
हर फिजा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है..!!
दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है..!!
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं..!!
तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से..!!
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें,
तुम हो हम हो और इश्क़ हो जाये..!!
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है..!!
कुछ इस तरह वो मेरी बातो का ज़िक्र किया करती है,
सुना है वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है..!!
कितने कम लफ्ज़ो में ज़िन्दगी को बयां करूँ,
तो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ..!!
काश तुम मेरे होते सांस ही थम जाती मेरी,
अगर ये अल्फाज़ तेरे होते..!!
सुनो जिसे हम दिल से बहुत चाहते हैं ना,
वो हर पल दिल की धड़कनों में रहते हैं..!!