Selfish Quotes in Hindi

Selfish Quotes in Hindi Thumbnail

Selfish Quotes & Status in Hindi

जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये,
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं..!!

खुशियों की कोई उम्र नहीं होती इसकी तो बहार होती है,
अगर Family साथ हो तो खुशिया सदाबहार होती है..!!

जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए पुरे संसार में,
वो प्यार मिला मुझे अपने ही परिवार मैं..!!

जिंदगी हर किसी की एक जैसी नहीं होती,
जो किसी मतलब से की जाये वो महोब्बत नहीं होती,
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा,
जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं..!!

न पैसा ख़ुशी देता है, न महल ख़ुशी देता है,
एक प्यार से भरा परिवार ज़िन्दगी भर सुख देता है..!!

तेरे इस मतलबी इश्क़ ने,
मुझे आज इतना तो बता ही दिया हैं,
की प्यार करके भी अपने मतलब पूरे किये जा सकते हैं..!!

आज वो लोग भी मतलबी हो गये हैं,
जो कहते थे की मुझे तुम्हारी आदत हो गयी हैं,
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे,
तो सावधान हो जाना चाहिए..!!

कितना अकेला है आज का इंसान की,
अपने घर मे ही अपनो को ढूंढता है..!!

सुना था वक़्त बदलता हैं,
पर धीरे धीरे यह भी पता चल गया की वक्त,
के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं..!!

उम्मीद हर किसी से रखोगे तो,
सिर्फ धोखा और तकलीफे ही पाओगे मेरे दोस्त,
लेकिन खुद से मुहब्बत करोगे तो,
खुद को हँसता हुआ ही पाओगे..!!

बड़े महंगे किरदार है जिंदगी में साहब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जातें है..!!

मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है,
धोखा वही देता है जिस पे भरोसा होता है..!!

अगर कोई अपना ही धोका देदे तो,
पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं..!!

अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है,
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने,
लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं..!!

वक़्त सब दिखा देता है,
अपनों का साथ भी और अपनों की औकात भी..!!

खुद पर ही विश्वाश करना सीखा हैं,
देखो अपने सारे पंख समेट ही लाया,
दूर तक उड़ कर वो पंछी अपने घर लोट ही आया..!!

जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये,
वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुँचता हैं,
सबक सीखा गया आज में उससे भी जिस,
पर मैने खुद से भी ज्यादा भरोसा करा था..!!

बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि,
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है..!!

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है..!!

जितनी मेहनत तुमने अपने स्वार्थी रिश्तेदारों के लिए की है,
अगर उतनी मेहनत तुम परायो के लिए करते तो,
शायद वो आपके लिए अपनो से बढकर होते..!!

जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए,
जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे..!!

जो व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकारना नहीं जानता,
वह एक अच्छे रिश्ते की शुरुवात कैसे कर सकता हैं,
परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां में अकेला है..!!

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है,
मतलबी लोग और झूठे वादों से तो तन्हाई ही बेहतर हैं..!!

परिवार की कीमत उनसे जाकर पूछो,
जो खाली पेट आधी रात सडकों पर सोते हैं..!!

तिरस्कार यदि बार बार अपनों से ही मिले,
तब शब्दों का विवाद उचित नहीं क्योंकि,
जो व्यक्ति आपके महत्व को ही नहीं समझा,
वो आपके शब्दों और भावनाओं को क्या समझेगा..!!

बड़ी इज्जत देता हूँ उन गद्दारों को,
कि बहुत कुछ जाना है धोखे खा खाकर..!!

हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में,
कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे,
तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे..!!

त्यौहार में खुशनुमा माहौल बन जाता हैं,
जब खुश होकर पूरा परिवार मनाता है..!!

अगर मतलबी लोग ना हो तो,
जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं..!!

जीवन में लोग आपका साथ तब तक निभाएंगे,
जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता..!!

दुनिया का हर दस्तूर बदलते देखा हैं,
अपने सच्चे यार को मेने मेरे ही खिलाफ खड़े होते देखा हैं..!!

मुझे नफ़रत है उन लोगो से,
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे है..!!

Scroll to Top