Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
कुछ कहने की ज़रुरत नहीं,
मैं जानता हूँ तुम किसी काम से ही आए होंगे..!!
हंसी आती है मुझे तेरे उन झूठे वादों पर,
और रोना आता है मुझे इस टूटे दिल पर..!!
मामले आएं है कई दिल दहला देने वाले,
कई पराए मिले अपनों के भेष में खुद को अपने कहला देने वाले..!!
यहाँ लोग बात करने के लिए नहीं रोकते,
सब इसलिए रोकते हैं ताकि वो आपकी औकाद जान सकें..!!
यहाँ सब पराए हैं कोई अपना नहीं,
यही सच है ये कोई सपना नहीं..!!
प्यार की कदर करने वाले जीना जानते है,
बाकी सबको तो आप सब भी पहचानते..!!
आज का इंसान ऐसा ही साहब जिसके लिए दुआ करो,
उसकी दुआओ में अपने लिए गाली ही मिलती है..!!
गले लगाना तो बस एक कला है,
बाकि पीठ पीछे तो हर कोई तुझसे जला है..!!
छोड़ गए हमे तुम भी सदमे में ही,
तोड़ दिया ना सालों का रिश्ता एक झटके में ही..!!
बस मुझे इस बात का अपनी ज़िन्दगी में गम होता है,
कि किसी के लिए कितना भी करो कम होता है..!!
बहुत खुश नसीब है वह लोग,
जिनका प्यार उनकी क़दर करता है और इज़्ज़त भी..!!
फरेब धोखे से मुहब्बत में बदनाम हुए इज्जत,
इबादत से इश्क में आबाद हुए..!!
गलतिया उसे याद है मेरी मैंने ठीक क्या किया था,
उसे कुछ ख़ास याद नहीं..!!
किसी के लिए कुछ भी करो,
लकिन प्यार करेंगे किसी गैर से..!!
कुछ भी कहो लेकिन इस बात में कुछ तो दम है,
की किसी के लिए कितना भी करो कम है..!!
मै उस पंछी सा हूँ जो सागर के बीच मे उड़ तो रहा हूँ,
पर ना कोई किनारा है ना कोई सहारा है..!!
तुमसे क्या गलती हो गई थी सब याद रखते हैं,
पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं..!!
हमने अपना दिल ज़िन्दगी, रूह सब उनके नाम कर दिया,
पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा ऐसा भी क्या काम कर दिया..!!
इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए वो जान से भी ज्यादा थे,
पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे..!!
चाहा हर मौके पर जितने भी मुझे मौके मिले,
लेकिन हर मोड़ पर फरेब हर मोड़ पर मुझे धोखे मिले..!!
तोडा दिल इस क़दर की टुकड़े गिरे सारे ज़माने में,
अब इतना तो मौत से नहीं डरता जितना डरता हूँ मैं दिल लगाने में..!!
जैसे मैं तंग हुई तू भी तंग होगा,
जो आज मेरे संग हुआ है वही कल तेरे संग भी होगा..!!
दिल को मेरे जला गया ना तू भी,
उठा कर फायदा मेरा चला गया ना तू भी..!!
छोड़ कर भुला दिया एक पल में तूने,
काश हम भी सनम तेरी तरह होते..!!
बड़ी शिद्दत से उनसे प्यार क्या किया था,
लेकिन हमारे प्यार की उन्होंने जरा भी कद्र ना करी..!!
किसी को कितना भी प्यार कर लो,
लेकिन बिना दिल दुखाये उससे परेज नहीं किया जायेगा..!!
ना कोई वैद मिल रहा है ना दवा मिल रही है,
बस तुझे बेइन्तेहाँ चाहने की सजा मिल रही है..!!
तेरे लिए मैंने किया काफी कुछ है,
अब कुछ भी कर लून ये बात नहीं भूलती..!!
तेरे बाद ना अब मेरे पास तेरा शोर होगा ना कोई और होगा..!!
तेरे बाद ना अब मेरे पास तेरा शोर होगा,
ना कोई और होगा..!!
किसी के आगे इतना भी मत झुक जाना,
कि लोग तुम्हे गिरा हुआ समझ लें..!!
हम न समझे तेरी नजरो का तकाज़ा क्या है,
कभी पर्दा कभी जलवा ये तमाशा क्या है..!!