Sad Quotes in Hindi
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो..!!
मेरी शहर की हर गली तेरी याद दिलाती हैं,
मुझको अब क्या अपने ही शहर में रहना छोड़ दूँ..!!
अब तो तेरी यादें सपनो में भी रुला देती हैं मुझे..!!
पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ,
इस दिल को अब भी तेरा इंतज़ार हैं..!!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो..!!
छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले आंसू दोनों एक सामान हैं,
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी का बता नहीं सकते..!!
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है..!!
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इंसान देता है..!!
दिल में आने का रास्ता तो होता है लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है..!!
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम..!!
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए..!!
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है..!!
एक बात हमेशा याद रखो किसी के सामने गिड़गिड़ाने से,
न तो इज़्ज़त मिलती है और न ही मोहब्बत..!!
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे..!!
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये और मेरी ज़िन्दगी भी..!!
प्यार करने के लिए एक इंसान काफी है यार,
मुंह मारने के लिए पूरी दुनिया कम पड़ जाएगी..!!
हमें बातें समझाने को पूरी दुनिया बैठी है,
बस जरूरत है तो हमारी बातें समझने वाले की..!!
ज़िन्दगी ऐसे बिखरी जैसे धूल हो गयी,
मुझे छोड़ने की तुमसे कैसे भूल हो गयी..!!
सुनो ना जान सब कुछ मिल जाता है लेकिन,
आपके बिना सुकून नहीं मिल पाता है..!!
वह यादें ही होती हैं जो आंखों को रुलाती है,
कैसे कहूं कि किस्मत और तकदीर लिखी नहीं जाती..!!
पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज और अब धोखा,
एक शक्स ने बड़ी तरकीब से मुझे तबाह किया..!!
आज भी तुम्हारी यादों के संग जीना जारी है,
तू मेरी जिंदगी में आ या ना आ,
तू आज भी मुझे जान से प्यारी है..!!
साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते..!!
लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते..!!
दिल जीतने का हुनर नहीं आता हमे,
वो बात अलग है के यहाँ दिल किसके पास है..!!
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो..!!
ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर
तुझसे फासला भी शायद उन की बद-दुआओ का असर हैं..!!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं..!!
आज बहुत तकलीफ में हूं दुआ करो,
सबर मिल जाए या कबर मिल जाए..!!
सोचा नहीं था कभी की जान कहने वाले ही,
हमारी जान के दुश्मन बनेंगे..!!
जी पाएगी क्या वह लड़की तुम्हारे बगैर जो,
तुम्हारे छोड़ जाने के नाम पर बच्चों की तरह रो दिया करती थी..!!
बस कर दे ओ जानी और कितना रुलाएगा,
देखना एक दिन तु भी बहुत पछताएगा..!!
अभी वक्त है पूछ लिया करो कैसे हो,
नहीं तो रिश्तेदारों से पूछना पड़ेगा कैसे हुआ..!!
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया..!!
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है..!!
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि वो खोये नहीं थे बदल गये हैं..!!
हमे देखकर अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का कभी दावा किया था जिसने..!!
हम जिनसे मोहब्बत करते वो ही मेरी ज़िन्दगी थी,
पर क्या पता था उनकी ज़िन्दगी कोई और थी..!!
हाँ तुझे किसी और के साथ देख कर जलता हूँ मैं,
क्यूँकि तुझे खोने से डरता हूँ मैं..!!
बहार ग़ुस्सा और दिल में प्यार हैं,
तू अपना है इसीलिए दिल बेक़रार है..!!
कभी रहा करती थी याद मेरी किसी को,
पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है..!!
मोहब्बत दो तरफा थी,
पर ज़िन्दगी केवल एक दफ़न हुई..!!
सच्चाई तो ये है की सबके पास दोस्त बहुत सारे होते हैं,
पर सच्चा दोस्त किसी के पास एक भी नहीं होता..!!
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की,
बस एक तुझे न पाने के बाद..!!
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा,
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया..!!
जल्दी सो जाया करो दोस्तों,
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं आती..!!
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं..!!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने..!!
अक्सर दिल भर जाने को लोग,
मजबूरी का नाम देकर रिश्ते तोड़ जातें हैं..!!
जिस्म से मोहब्बत करने वाले क्या जाने की मोहब्बत क्या होती,
तड़प वही होती हैं जहाँ मोहब्बत जिस्म से नही रूह से होती है..!!
दूर हुए हो तुम इस क़दर,
कि लगता ही नही हैं की तुम कभी पास भी थे..!!
रोज़ लड़ता हूँ खुद से तुझे भूलने के ख़ातिर,
और फिर ख़ुद से ही हार जाता हूँ..!!
हम से तो अपनी पहली मोहब्बत ही नही भुलाई जाती,
ना जाने कैसे लोगों को बार बार मोहब्बत हो जाती हैं..!!