1 Line Shayari in Hindi
बस खामोश हूं मगर कुछ भूला नहीं हूं..!!
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हम तो पूरे बर्बाद हुए..!!
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को जब भी लिखा गुनाह लिखा..!!
नाम बड़ा हो तो बदनाम होने में देर नहीं लगती..!!
जिंदगी बितानी है पर तुम बिन नहीं..!!
धोख़ा दिल नहीं दिमाग़ देता हैं..!!
विचारों में हो ताकत तो नहीं होती जिंदगी में आहत..!!
वक्त आने दो मिलने के लिए क्या देखने के लिए भी तरस जाओगे..!!
राहें गलत नहीं होती हम गलत चुन लेते हैं..!!
अब तो पल भर भी अधूरा सा लगता है तेरे बिना..!!
दोस्ती टूटती नहीं हैं हम उसे तोड़ देते हैं..!!
बेवफाई एक बार करो तो आदत बन जाती हैं..!!
तू याद रख या ना रख तू याद है ये याद रख..!;
रिश्ते वही दूर होते जो दिल के करीब है..!!
किसी को इतना भी इग्नोर मत करो कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए..!!
तेरे साथ जो ख्वाब था वो लाजवाब था..!!
निगाहों में वही लोग हैं बसते जिनके लिए हम तरसते..!!
बदला हुआ वक्त याद नहीं रहता मगर लोग याद रहते हैं..!!
जरूरतें कम रखें और उम्मीदें उससे भी कम रखें..!!
जो खामोश होता है वही सब कुछ कह जाता है..!!
प्यार पर नहीं मासूमियत पर दिल आया है हमारा..!!
अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है..!!
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है बोलने की भी और चुप रहने की भी..!!
किसी को बदलने की शर्त पे रिश्ते नहीं बनाया करते..!!
शिकायत तो खुद से है तुमसे तो आज भी इश्क है..!!
खिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैं..!!
तेरी आदत लगने से पहले सब सही था..!!
मेरे लिए हर खुशी का मतलब आपके साथ होना है..!!
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं..!!
जिस दिन मुझे खो दोगे मुस्कुराते हुए भी रो दोगे..!!
नशा था मेरा वो छोड़ दिया मैंने अब..!!
हसता तो रोज हूँ पर खुश हुए जमाना हो गया..!!