I Miss You Shayari in Hindi
मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा,
हम तो रोज किसी की यादों में भीगें रहते है..!!
हर दूरी मिटानी पड़ती है हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है..!!
मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी,
तुम्हारी याद आई और मौसम सुहाना हो गया..!!
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो..!!
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे..!!
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें..!!
नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं..!!
याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में..!!
काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते..!!
रोज तेरा इंतजार होता है रोज यह दिल बेकरार होता है,
काश के तुम समझ सकते कि चुप रहने वालों को भी प्यार होता है..!!
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं..!!
सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आए तेरी आंखों में आंसू,
मेरे दिल का क्या आलम है यह तो तू अभी जानता नहीं..!!
ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधुरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती..!!
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो..!!
उन को देखता हूँ बार बार,
मगर शौक है के पूरा ही नहीं होता..!!
अपने दिल से निकाल सकते हो तो मानो,
उसे छोड़ जाना कोई कमाल नहीं..!!
यादो में बसा रखा है तुझे इस क़दर की,
कोई वक़्त भी पूछता है तो तेरा नाम बता देते हैं..!!
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है,
यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते होते..!!
तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की,
वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं..!!
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
कि दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे.!!
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो,
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो,
रग रग में उमड़ आता है तूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो..!!
हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये..!!
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो..!!
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है,
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है..!!
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा..!!
महसूस हो रही है हवा में खुशबू,
लगता है वो मेरी यादों में सांस ले रहा है..!!
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते..!!
सोचा था कि मिटाकर सारी निशानियाँ चैन से सो जायेंगे,
बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको..!!
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे..!!
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था..!!
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ,
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ..!!
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं..!!