Good Night Shayari in Hindi
अंधेरी रात में टिमटिमाते तारे अनेक हैं,
एक प्यारा सा गुड नाईट उनके लिए जो लाखों में एक हैं..!! शुभ रात्रि
शौक नहीं ख्वाब हैं,
जो रात को सोने नहीं देते..!! शुभ रात्रि
दुखों को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात..!! Good Night
जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं..!! शुभ रात्रि
जिंदगी एक रात हैं जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना हैं, जो टूट गया वो सपना हैं..!! Good Night
हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
और प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम ले ले तुमको बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी तुम ही हमारी कायनात हो..!!
जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
होती है तसल्ली यह सोच कर हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना जो हर वक़्त याद आता है..!!
तनहा जब दिल होगा आपको आवाज़ दिया करेंगे,
रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे,
आप आये या ना आये हमारे ख्वाबों में,
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे..!!
दिल में छिपी यादो से सवारूं तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारू तुझे,
तेरा नाम लबों पे ऐसे है,
सो भी जाऊ तो खवाबो में पुकारू तुझे..!! शुभ रात्रि
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी..!!
वो दिन दिन नही, वो रात रात नही,
वो पल पल नही, जिस पल आपकी बात नही,
आपकी यादों से मौत हमे अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नही..!!
सपनों से प्यार करने वालों को,
अक्सर रात को नींद नहीं आती..!! Good Night
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी..!!
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना..!!
अतीत पर ध्यान मत दो,
भविष्य पर ध्यान दो..!! शुभ रात्रि
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ..!! शुभ रात्रि
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे..!!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है..!! Good Night
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायेगी..!!
काश तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमां में एक आशियाना हमारा भी होता,
लोग सिर्फ तुम्हें दूर से ही देखते,
पास से देखने का हक़ बस सिर्फ हमारा होता..!!
अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वश्रेष्ठ पाना चाहते है,
तो आपको दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ देना भी होगा..!! शुभ रात्रि
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सबको,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता..!! Good Night
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है..!!
मोती महंगे होते हैं जो गवाए नही जाते,
अपने तो अपने होते हैं जो भुलाए नहीं जाते..!!
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिंदा,
आज की रात का ये ही पैगाम हमारा..!!
युही कभी सपनो से दिल लगाया करो,
किसी क ख़्वाबों में आया जाया करो,
जब भी दिल करे की कोई तुम्हे भी सुबह जगाये,
बस हमें याद करके पहले सो तो जाया करो..!!
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पर मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत न दी..!!
हो गयी है रात आसमान में निकल ए है सितारे
पंछी सरे शो गए क्या खूब है नज़ारे
आप भी शो जाइये इस महेकती रात में
देखिये स्वीट ड्रीम्स सुहाने प्यारे..!! Good Night Dear
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है..!! शुभ रात्रि
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए..!!
हर एक नयी सुबह,
एक नए चमत्कार की सम्भावना रखती है..!! Good Night
चाँद के दीदार को सितारे अनेक हैं,
सितारों के लिए चाँद सिर्फ एक हैं,
आपके लिए तो हजारों होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप हज़ारों में एक हैं..!!
चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा हैं,
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं,
जरा मुस्कुरा दो हम सबके लिए,
हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं..!! शुभ रात्रि