Kismat Shayari in Hindi (Luck Shayari)
जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा..!!
जिनका मिलना किस्मत में नही होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है..!!
किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं,
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ..!!
किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है..!!
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हौसले से दंग रही..!!
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नहीं करता है..!!
कुछ तो लिखा होगा किस्मत में,
वरना आप हम से यूं ना मिले होते..!!
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे..!!
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिसके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती है,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो..!!
चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली,
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे,
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली..!!
अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है,
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है..!!
होठो की बात ये आँसू कहते है,
चुप रहते है फिर भी बहते है,
इन आँसुओ की किस्मत तो देखिए,
ये उनके लिए बहते है जो दिल मे रहते है..!!
किस्मत को बेकार बोलने वालों,
कभी किसी गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है..!!
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है..!!
तुम जब मुझे मिल गये, तब मुझे विश्वास हो गया कि,
किस्मत इससे ज्यादा मुझ पर मेहरबानी नहीं कर सकती है..!!
तकदीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी,
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था,
और दिल में चाहत किसी और की भर दी..!!
किस्मत के भरोसे बैठ जाने से किस्मत सोयी ही रहती है,
हिम्मत कर खड़े होने पर भाग्य भी खड़ा हो उठता हैं..!!
जो किस्मत में लिखा है वह भाग के आएगा,
और जो नही लिखा है वह भाग कर चला जाएगा,
फिर खुश या दुखी होने की क्या आवश्यकता है आप अपने कर्म करते रहों..!!
अपने प्यार को देख कर अक्सर ये एहसास होता हे,
जो तक़दीर में नहीं होता वही इंसान ख़ास होता हे..!!
खूब पढ़ाई करके सोचा था,
चमकाऊंगा मैं मेरी किस्मत,
लेकिन हासिल कुछ न हुआ,
क्योंकि इंटरव्यू में चली थी रिश्वत..!!
आपकी किस्मत हो जब साथ,
तो किसी से डरने की क्या बात..!!
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल कर आता है,
जब कोई किसी का नसीब होता है..!!
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं,
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं,
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है,
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं..!!
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में..!!
खुद में ही उलझी हुई है जो मुझे क्या सुलझायेगी,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगी..!!
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब है,
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं..!!
किस्मत ने तुमसे दूर कर दिया,
अकेलेपन ने दिल को मजबूर कर दिया,
हम भी जिंदगी मुँह मोड़ लेते मगर,
तुम्हारे इंतजार ने जीने पर मजबूर कर दिया..!!
यूँ ना कहो कि ये किस्मत की बात है,
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है..!!
मेरे किस्मत के लकीरो का आप ताज बन जाओ ,
कल की बात छोड़ो आप मेरे आज बन जाओ..!!
आपको किस्मत समझकर गले लगाया था,
भूल गए थे की किस्मत को बदलते देर नहीं लगती..!!
बिना लगाए पौधा फूल नहीं खिलता,
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता..!!
सारा इलज़ाम अपने सर लेकर,
हमने क़िस्मत को माफ़ कर दिया..!!
क़िस्मत चले न चले पर अगर मेहनत,
चलती रही तो मंज़िल मिल ही जाएगी..!!