Yaad Shayari in Hindi
मालूम भी है कि ये मुमकिन नहीं मगर,
एक आस सी रहती है कि वो याद करेगा..!!
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ..!!
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया..!!
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो..!!
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई..!!
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये..!!
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा..!!
जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं..!!
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना,
ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते..!!
मुझे मार ही न डाले ये बादलों की साजिश,
ये जब से बरस रहे हैं मुझे तुम याद आ रहे हो..!!
तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में..!!
यादों का सिलसिला भी कितना अजीब होता हैं,
वो जब दूर है, यादों की वजह से दिल के करीब होता हैं..!!
यार जिन्दगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना..!!
आँखे बंद हो या खुली तेरा ही चेहरा नजर आता हैं,
तेरी यादों में सनम मेरा सारा वक्त गुजर जाता हैं..!!
आप पानी पी-पी के थक जाओगे,
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे..!!
आप भुलाकर देखो, हम फिर भी याद आएंगे,
आपके चाहने वालों में,
आपको हम ही नज़र आएंगे..!!
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद करिए मुलाकात हो जाएगी..!!
तेरे इश्क़ में इस दिल को कैसे तड़पाऊ,
तुझसे इश्क़ है, ये तुझी से कैसे छुपाऊं..!!
पता ही नहीं जिन्दगी साँसों से चल रही हैं
या तेरी यादों से..!!
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का हैं जो सोने नहीं देता..!!
तेरी यादे भी समंदर के किनारों
पे आती लहेरो की तरह है,
जो ना खुद सूखती है न किनारों
को सूखने देती है!!
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस
में कहाँ, दिल को आदत है हर धड़कन
पे तेरा नाम लेने की..!!
हम तुम्हे याद करेंगे, तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है..!!
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी..!!
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है..!!
आप का पैगाम आए या ना आए,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं..!!
इतना असर हो जाए, जिसकी याद में
तड़प रहे हैं हम, उसे ख़बर हो जाए..!!
तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो,
रोज नया नया एहसास करा जाती हो..!!
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा..!!
इस एक तरफा प्यार का कुछ तो
स्वाद होगा,अगर मुझे सब याद है,
तो तुझे कुछ तो याद होगा..!!
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे..!!
यादों की कीमत वह क्या जाने जो किसी को यूं ही भुला देते हैं,
यादों का मतलब उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं..!!
तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है,
कभी तो आकर देखो हमारा क्या हाल होता है..!!
कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाले जाती है आपकी यादें..!!