Dua Shayari in Hindi (Pray Shayari)
हर एक दुआ में हम तो यही कहते हैं
वो सदा खुश रहें जो दिल में मेरे रहते हैं..!!
जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए,
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए..!!
जब कोई तकलीफ हो जब कोई बात हो,
दिन की छोड़ो चाहे कितनी भी रात हो,
बस मुझे महसूस करना अपने करीब इतना,
जितना दुआ मांगते समय करीब आपके हाथ हो..!!
ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं..!!
मैंने वहां भी तुझे मांगा था,
जहां लोग सिर्फ खुशियां मांगा करते है..!!
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,
धीरे से हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो,
खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको..!!
दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी,
जिस में माँगि हमने हर ख़ुशी तुम्हारी,
जब भी मुस्कुराये आप दिल से,
समझो दुआ कुबूल हुई हमारी..!!
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है..!!
तेरी मोहब्बत की तलब थी इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी..!!
तू मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है..!!
किसी को चाहत की सजा मत देना,
किसी को मोहब्बत में दग़ा मत देना,
जिसे तुम्हारे बगैर जीने की आदत न हो,
उसे कभी लम्बी उम्र की दुआ मत देना..!!
हर दम करू याद तुझे दुआओ में,
सदा खुश रहो प्यार की छाओं में,
इज़्ज़त हो तेरी सारी दुनिया की निगाहों में,
कोई गम न मिले तुझे ज़िन्दगी की राहो में..!!
हमने चाहा आपको आपने चाहा किसी और को,
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला,
कभी चाहे किसी और को..!!
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई..!!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो ,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से..!!
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है..!!
दुआ का कोई रंग नहीं होता,
मगर यह रंग ले आती है..!!
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है..!!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे..!!
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है..!!
दुआ ये नहीं कि ज़िन्दगी सौ साल की हो,
लेकिन जितनी भी हो कमाल की हो..!!
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो,
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो..!!
किस कदर मुझको सताते हो तुम,
भूल जाने पे भी याद आते हो तुम,
जब भी खुदा से कुछ मांगता हु,
मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम..!!
तेरे ख़याल को दिल से जुदा न करू,
तेरे बिन तो मैं साँस भी लिया न करू,
तुम जो मिले तो मशवरा दिया दिल ने,
कि अब मैं रब से किसी और की दुआ न करू..!!
हस्ते रहे आप हज़ारों के बीच में,
जैसे हस्ता है फूल बहारों के बीच में,
रोशन रहो आप दुनिया में इस तरह,
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में..!!
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम न दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक ख़ुशी कम करदे हमारी..!!
मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं यह उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो यह मेरी दुआ थी..!!
खुदा न करे तुझे उस गम से गुज़ारना पड़े,
तुझे भी कलम और पंनो का दामन थामना पड़े,
मिले तुझे इतनी खुशियाँ ज़िन्दगी की राहों में,
की तुझे उसे सँभालने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़े..!!
दिल से मांगी है दुआ उम्मीद है कबूली जाएगी,
आज मेहनत कर रहा हूँ कल किस्मत भी बदल जाएगी..!!
मोहब्बत की है तुझसे और मोहब्बत ही करते रहेंगे,
जहाँ भी है तू बस सलामत रहे यही दुआ हरदम करते रहेंगे..!!
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है..!!
दुआ करो मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ,
तुम्हे भी देख सकूँ खुद को भी सम्भाल सकूँ..!!
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त,
दुआ है कि वक्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा..!!