Ignore Shayari in Hindi
कभी किसी ऐसे सख्स को इग्नोर मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो..!!
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान नजरअंदाज करे,
जिसके attention के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो..!!
तुम अच्छे लगते थे इसलिए तो भाव दिया था,
वरना इग्नोर करने में तो हमने भी PHD हासिल कर रखी है..!!
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है..!!
माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी उस दिन सबकी जलेगी..!!
जो आपकी खूबियां छोड़कर दफा आपकी कमियों पर गौर करें,
बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें..!!
जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी अपनी वजह है,
उसे बेवफ़ा समझा जाए इससे बेहतर है,
उसकी मजबूरी को समझा जाए..!!
जितनी मोहब्बत मुझे है तुमसे,
तुम्हें भी उतनी ही मुझसे हो जाए,
जिस तरह से इग्नोर करते हो तुम मुझे,
काश ऐसी कोई आदत मुझे भी लग जाए..!!
ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी ना तेरे नजरअंदाज का गम,
तेरा अहंकार तू ही रख अपनी दुनिया में व्यस्त है हम..!!
खुद को इतना काबिल बना लो कि,
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे..!!
इंसान अपने जीवन में जिसे जितना भाव देता है,
वो उतना ही उसे इग्नोर करता है..!!
भूले नही है तुमको और ना कभी भूलेंगे,
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे है बिल्कुल तुम्हारी तरह..!!
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे,
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे..!!
काश तू चाहे मेरी तरह और
मैं तुझे नजरअंदाज करूँ तेरी तरह..!!
खामियां मेरी शख्सियत में शायद रही है बेहिसाब,
वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज..!!
दिल में बहुत दर्द है लेकिन रोना नही,
यह वक्त है मजबूत बनने का इसे खोना नही..!!
इश्क तो उनको भी है हमसे लेकिन उनके पास गजब का हुनर है,
हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का..!!
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है..!!
माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी उस दिन सबकी जलेगी..!!
कौन था अपना जिस पे इनायत करते,
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते,
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल,
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते..!!
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है..!!
किसी गैर से बात करते करते वो बोर कर देती है,
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ और वो इग्नोर कर देती हैं..!!
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं,
क्यों नहीं सामने से दिल पर खंजर मारते हैं..!!
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना..!!
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये,
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर..!!
नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो जब हम नजर नहीं आयेगे..!!
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान नजरअंदाज करे,
जिसके attention के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो..!!
मोहब्बत का कोई कसूर नहीं,
उसे तो मुझसे रूठना ही था,
दिल मेरा शीशे सा साफ़ और,
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था..!!
ज़िंदगी एक रात है जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है..!!
वो दोस्त आपकी दोस्ती के लायक नहीं हैं,
जो आपको बस इस्तेमाल और नजरअंदाज करते हैं..!!
थोड़ा सा ही ध्यान मिले चाहे मगर,
इग्नोर किया जाना किसी को भी पसंद नहीं है..!!
सबसे बुरी भावना किसी ऐसे व्यक्ति से जवाब नहीं मिलना,
जिससे आप वास्तव में बात करना चाहते हैं..!!