Dil Tuta Shayari in Hindi
दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे,
हमने उसे अपना समझा जो कभी था ही नहीं मेरा..!!
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना..!!
आँखों में आँसू हैं पर किसी को दिखा नहीं सकता,
अपनी तकलीफ मैं किसी को सुना नहीं सकता,
प्यार करने की सज़ा होती ही ऐसी हैं यारों,
टूटा हैं प्यार में दिल पर किसी को बता नहीं सकता..!!
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले इंसान हैं कोई खुदा तो नहीं..!!
उनको मालूम है कि उनके बिना हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं हमको बिछड़ बिछड़ कर..!!
सौ बार कहा दिल से चल भुल भी जा उसको,
हर बार कहा दिल ने तुम दिल से नही कहते..!!
ना जाने कब तुम आ कर हमारे दिल मे बसने लगे,
तुम पहले दोस्त थे फिर प्यार फिर ना जाने कब ज़िंदगी बन गये..!!
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं..!!
दिल धोखे में था,
और धोखेबाज दिल में था..!!
टूटे शीशे और टूटे लोगो से बचकर रहना,
लग जाए अगर चोट तो फिर कुछ ना कहना..!!
तुमसे इश्क करके गुनाह किया हमने,
तुमने दिल तोड़ कर धोखा दिया हमे..!!
उसकी मोहब्बत में सब कुछ खोकर आया हूं,
अपने सारे गम और खुशी उसके पास छोड़ आया हूं..!!
मैंने कहा दिल टूटा जरूर है,
पर प्यार इसमे अभी बाकी है,
उसने कहा मेरी जान एक,
सितम और अभी बाकी है..!!
बिखरे हुए सपने और एक टूटा अरमान देखा था,
जब मैंने झांककर अपने अंदर देखा था..!!
तुमने मेरा दिल तोड़ा बार बार,
और मुझे तुझसे प्यार हुआ हर बार..!!
पहले तुम्हारे साथ चला करता था,
अब अपनी आवारगी के साथ चलता हूँ..!!
मेरी बेहिसाब प्यार के बदले,
उसने बस मुझे बेहिसाब तड़प दी..!!
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगो ने मुझे,
लेकिन जो दिल पर आ के लगा,
वो किसी अपने ने मारा था..!!
पहले हमने उन्हें जाना था,
फिर अपनी जान माना था,
क्या पता कि आखिर में,
हमें अपनी ही जान गवाना था..!!
उसको क्या सज़ा दूं,
जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया,
जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया..!!
वो मिली ऐसे जैसे कभी बिछड़ना ही नही,
वो गयी ऐसे जैसे कभी मिला ही नही..!!
नहीं लिख पाता दिल के हर हालात को,
शब्द ही नहीं मिल पाते जो बयां कर दे हर जज्बात को..!!
अब कुछ बचा ही नहीं,
ना कोई बात बाकि है,
खामोश जरुर हूँ पर,
दर्द की आग बाकि है..!!
हम दिल का आशियाना सजाने से डरते हैं,
बागों में फूल खिलाने से डरते हैं,
हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों दिल,
तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं..!!
नफ़रत तो बहोत करता है उससे,
पर नाम उसका आज भी,
दिल को बेचैन कर जाता है..!!
हर बात का साबुत उन्हें देना पड़ रहा है,
उनका दिल भरोशा जरुर,
किसी और पे कर रहा है..!!
ना जाने भूल किसकी थी,
हमारी भूल हमें बता तो देती,
माना रूठ गए थे पर एक बार मना तो लेती..!!
ये इश्क की बात है क्या तुम्हे समझ आयेगी,
तुम नफरत भी मोहब्बत से करना,
हमने तेरी वो अदा भी पसंद आएगी..!!
दिल बेचैन हो जाता है,
खुद से सवाल करके,
क्या गलत किया मैंने,
तुमसे प्यार करके..!!
दिल टुटा है हमारा,
ये मेरे दोस्तों तक को पता नहीं,
महफिल में सबसे हँस कर मिलता हु,
इसमे उनकी कोई ख़ता नहीं है..!!
हम अपना दर्द ही अब बयां नहीं करते,
कुछ यादें ताजे हो जाते है..!!
सोचा था उनसे इश्क़ कर के बहुत खुश रहेगा ये दिल,
पर क्या पता था की इश्क़ के बाद ही टूट जायेगा ये दिल..!!