Sai Baba Status, Shayari & Quotes in Hindi
साईं नाम लेते रहो बिगड़ा काम संवर जाएगा,
तुमको पता भी नहीं चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा..!!
कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैं,
जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं..!!
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे..!!
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिँखू तो क्या लिखू सांई तेरी याद मे,
बस तेरे पास आने को जी चाहता है..!!
हमेशा धेर्य से काम लेना चाहिए इसे कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए,
मुश्किल समयों में यह आपकी बहुत मदद करेगा..!!
दूसरों को कभी दुख मत दो,
उन्हें हमेशा खुशी दो..!! साईं बाबा
किसने कहा तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता है,
तेरे दर पहुँचने वाला तो सबसे बड़ा खुशनसीब होता है..!! जय साईं बाबा
कोई साईं के लिए फूल लाया है कोई लाया है उपहार,
मेरे पास कुछ नहीं है तुझे देने के लिए,
मैं तो लाया हूँ इक सच्चा प्यार..!! जय साईं बाबा
जिस पे भी रख दे हाथ मेरा साईं,
उसको ज़िंदगी में नहीं होती कोई पीड़ा,
ऐसी रहमत है मेरे साईं की यारो,
पत्थर भी बन जाता है नायाब हीरा..!! जय साईं बाबा
नसीब में जो नहीं लिखा वो भी मिल जाता है,
मेरे साईं की रहमत से पत्थर भी खुदा बन जाता है..!! जय साईं बाबा
जो मेरी शरण में चला आता है,
फिर उनके लिए भय का कोई स्थान नहीं होता..!!
जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा..!!
साईं तेरे रूप हज़ार,
दे दो दर्शन बारम्बार..!!
जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
साईं तू हैं तभी तो जीने का जुनून हैं..!!
मेरे साईं मुझ पर रहम करना,
बच्चों का अपने आप भरण करना,
हर जगह पर बसते हो बाबा तुम.
निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम..!!
ऐसा मेरा जीवन हो,
जहाँ तेरे चरण हो वहीं मेरी शरण हो..!!
साई कहते हैं पल में अमीर हैं, पल में फकीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे, ये तो बस तकदीर हैं..!! ॐ साईं राम
उनके होते हुए तू क्यों परेशान है,
साई के चरणों में तो हर समस्या का समाधान है..!! ॐ साईं राम
जो सच्चाई के रास्ते पर चलता है,
साई राम उसके जीवन में संकट नहीं आने देंगे..!! ओम साई राम
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे साईं की कृपा है जिसके साथ में..!!
साई तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ मेरा जीवन संवर जाएँ..!!
साई आपके दया से ही है जीवन सफ़ल,
बस साथ देना इस जिंदगी में हर पल..!!
कोई जमाने के लिए पागल होता हैं,
कोई कमाने के लिए पागल होता हैं,
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में,
जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं..!!
मेरे साई जब कोई उम्मीद न हो,
तब उजाले की किरण है मेरे साई,
जो कोई कभी चूका न सके ऐसा अद्भुत श्रींन है मेरे..!!
साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण,
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम..!!
आशा हैं साईं के भजनों में रम जाएँ,
साईं तेरी भक्ति में ऐसे लीन हो कि जानवर से इंसान हो जाएँ..!!
नसीब में जो नहीं लिखा वो भी मिल जाता है,
मेरे साईं की रहमत से पत्थर भी खुदा बन जाता हैं..!!
जब हमारी जिंदगी में साईं मिले,
खुशियों के लाखों फूल खिलें..!!
सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं..!!
साईं आपके प्यार और आशीर्वाद से ही,
जीवन के हर संघर्ष के बाद हर्ष मिलता हैं..!!
ना हिन्दू आता है ना मुसलमान आता हैं,
मेरे साईं के दर पर सिर्फ इंसान आता हैं..!!
साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण,
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम..!! ॐ साई राम
अगर ना करता साईं की भक्ति,
तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति..!! ॐ साई राम