Hanuman Status

Hanuman Status Thumbnail

Hanuman Status, Shayari & Quotes in Hindi

जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान की कृपा से..!!

समझदार में नया है बड़ा दूर किनारा है,
अब तू ही बता बाबा यहाँ कोन हमारा है..!! जय बजरंगबली

मुझ तक पहुंचना है तो सफर तय कर,
रास्ते बहुत है तू चलना तो शुरू कर..!! जय हनुमान

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है..!!

मेरे बजरंगी अब तो कर दो बेड़ा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये..!!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी..!! जय बजरंगबली

बजरंगबली का नाम लेकर पूर्ण कीजिए काज,
भक्त प्रिय श्री राम के हृदय में विराज..!!

क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम..!!

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं..!! जय हनुमान

हनुमान है नाम महान हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान होते सब दिन एक समान..!!

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है..!! जय बजरंगबली

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी..!!

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं..!!

जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं,
और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं..!! जय हनुमान

कण कण में विष्णु बसे जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान..!!

बजरंग जिनका नाम हैं सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनुमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है..!!

महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,
आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए,
जब आप सूर्य को ही निकल गए थे,
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं..!! जय बजरंगबली

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है..!! जय हनुमान

जिनको श्रीराम का वरदान हैं गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं संकट मोचन वो हनुमान हैं..!!

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..!! जय बजरंगबली

हाथ जोड़कर करू विनती प्रभु रखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार..!! जय बजरंगबली

पहने लाल लंगोट हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश भक्तों को नहीं करते निराश..!!

जिनके मन में हैं श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान..!! जय हनुमान

जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उनका हर काम अच्छा होता है..!! जय हनुमान

हाथ से किया हुआ दान और मुख से लिया गया,
श्रीराम का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता..!! जय हनुमान

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं श्रीराम के नशे में चूर रहता हूँ..!! जय बजरंगबली

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ..!!

दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं,
दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है..!! जय हनुमान

जिसके मन में राम तन में राम,
स्वास के कण-कण में राम,
भक्त प्रिय लागे जो मेरे प्यारे हनुमान..!! जय बजरंगबली

अंधेरों में भी रास्ता होगा,
जिसका हनुमान से वास्ता होगा..!!

बाबा तेरी महिमा कि मैंने सुनी कहानी,
जग में तेरे चर्चे हैं तुमसा नहीं है कोई दानी..!!

जहा तेरे अपने हाथ छोड़ देंगे,
वहां मैं तेरा हाथ थाम लूगा..!! जय बजरंगबली

Scroll to Top