Khatu Shyam Status

Khatu Shyam Status Thumbnail

Khatu Shyam Status, Shayari & Quotes in Hindi

श्याम नाम अनमोल खजाना जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा..!! जय श्री श्याम

हारे का सहारा,
खाटू श्याम हमारा..!! जय श्री श्याम

चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर..!! जय श्री श्याम

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद,
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद..!! जय श्री श्याम

मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे,
सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया,
तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं..!! जय श्री श्याम

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,
श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी खाटू नरेश की जय..!! जय श्री श्याम

मेरे श्याम की मुस्कान गुलाब है,
प्यार उसका बेहिसाब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
पर मेरा श्याम छलिया लाजवाब है..!!

कई देवता इस दुनिया में है सब के रूप सुहाने है,
खाटु में जो सजकर बैठे है हम बस उनके दीवाने है..!! जय श्री श्याम

ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मै जो मांगू श्याम वो मुझको चुपके से दे जाता है..!!

श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है,
चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है..!!

कितनी आंधी आई कितने तूफान आये,
लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये,
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा,
श्याम मेरा हर पल साथ निभाये..!!

मेरे श्याम तुम पूछ लेना सुबह से ना यकीन हो,
तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से..!! जय श्री श्याम

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा श्याम की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा..!! जय श्री श्याम

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरी होगी आस..!! जय श्री श्याम

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ,
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ..!! जय श्री श्याम

मुझे ना स्वर्ग चाहिए ना धन-दौलत,
मुझे बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए..!!

तेरे बारे में सोचूं श्याम ये चेहरा खिल जाये,
हाल क्या होगा मेरा जब तू सच में मिल जाये..!!

कोई हार कर खुश रहता है कोई हरा कर खुश रहता है,
एक खाटू वाला है जो हारे को जीता कर खुश होता है..!!

मेरी तो बस श्याम बाबा आपसे आस हैं,
आपके हाथों में ही बाबा मेरी लाज हैं..!!

बड़े बड़े संकट टल जाते है जब साथ हो श्याम हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा..!! जय श्री श्याम

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है..!! जय श्री श्याम

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का,
जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का..!!

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई..!!

श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है,
चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है..!!

ये जीवन जितनी बार मिलें हर बार तेरा दरबार मिलें,
मेरा जन्म हो खाटू की माटी में मुझे श्याम तेरी सरकार मिलें..!!

वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले श्याम का..!!

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं..!!

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस..!!

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा..!!

हारे का सहारा हैं ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं,
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं..!!

दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को..!!

वो रास्ते के काँटे चुन लेगा,
तू नाम लेकर राहों पर चलता चल,
वो हर पग पर है साथ तेरे ,
तू नाम उसका जपता रह हर पल..!!

श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ
थाम लेना हाथ सहारा दे देना
हारने लगुँ जब जीवन युध्द में
संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना..!!

Scroll to Top