Shiv Status, Shayari & Quotes in Hindi
सर उठा के चलते हैं महादेव की महेरबानी है,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है..!!
भटक भटक के मैं जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ,
सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ..!!
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है..!!
ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,
कण कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने..!!
अदभुत भोले तेरी माया अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया तू ही मेरे दिल में समाया..!!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया..!!
जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हे क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं,
जय भोलेनाथ शिव शम्भू..!!
उसी ने जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है..!!
आप की माया आप ही जाने महादेव,
हम तो बस आपके दीवाने है..!! हर हर महादेव
जहाँ प्रेम वहां भक्ती हैं,
जहाँ शिव वही शक्ती हैं..!!
दिल खुशी से मचल जाता है,
जब महादेव का सोमवार आता है..!! हर हर महादेव
सोमवार का सवेरा है चलो शुभ शुरुआत करते है,
हर हर महादेव बोलके फिर आगे बात करते है..!!
मेरे मन में जो हो वो असल में दिख जाए,
खुशी की चाह में भोलेनाथ तुम मिल जाए..!!
सुना है तूने लाखों की किस्मत बनाई है,
हे शंभू नाथ देख तो ले मेरी अर्जी तूने कहा छुपाई है..!!
आपकी गोद में सारा जगत समाया है,
इसलिए भोलेनाथ ये भक्त आपकी शरण में आया है..!!
अपने कर्मों से दिन रात में दुख में घिर रहा था,
पाया जो महादेव का सहारा तो किस्मत बदल गई..!!
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!!
शिव को याद रखो मंजिल पाओंगे,
शिव को भूल गये तो भटक जाओंगे..!!
इश्क दी गली बीच कोई कोई पार हुआ है,
कई जन्म लगे सती को तब जाके शिव को प्यार हुआ है..!!
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ..!!
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा..!!
भोले न जाने क्या जादू कर दिया है तूने मुझ पर,
अब डर दुनिया का नहीं तुझसे दूर जाने का लगता है..!!
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं जो चढ़ता ही जाए..!!
दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं,
प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है..!!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ..!!
मै बहुत छोटा हु पर, मन मेरा शिवाला है,
कर्म मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है..!!
शिव को याद रखो मंजिल पाओंगे,
शिव को भूल गये तो भटक जाओंगे..!!
ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे महादेव ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया..!!
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी है..!!
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद..!!
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं,
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं..!!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है..!!
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का..!!
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!!
महाकाल तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है,
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली है..!!
मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा
रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे शिव चरणों का मुझे रोग लगा..!!
मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,
भोले से मेरा कल और मेरा आज है..!!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं..!!
मिलावट है भोलेनाथ तेरे इश्क में इत्र और नशे की,
तभी तो मैं थोडा महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ..!!