Mahakal Status

Mahakal Status Thumbnail

Mahakal Status & Quotes in Hindi

ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..!!

आग लगे उस जवानी को,
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो..!! जय महाकाल

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है..!!

हर मौसम में बसंत खिल जाए,
अगर महाकाल जैसा गुरु हमें मिल जाए..!!

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो जय श्री महाकाल बोले..!!

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महाकाल, तू ही हमारी सरकार है..!!

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महाकाल,
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है..!! जय महाकाल

हम ‪महाकाल के दीवाने है तान के‪‎सीना चलते है,
ये महाकाल का जंगल है यहाँ शेर ‎श्रीराम के पलते है..!!

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
अंधेरो में भी मिल रही रोशनी है..!! जय श्री महाकाल

ज़िन्दगी तो आपके नाम से ही चल रही है,
महाकाल हम तो बस सांसों की रस्म निभा रहे हैं..!! जय श्री महाकाल

मैं बेजान हूँ तू ही मेरी जान है,
तेरा ही दीवाना हूँ तू ही मेरी पहचान है..!!

जब रास्ता और वास्ता दोनों महाकाल से जुड़ जाए,
तो इंसान कभी टूट नही सकते..!!

हम तो चेले भी उनके है,
जिनका कोई गुरु नहीं था..!!

महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गए..!!

हे कैलाश के राजा दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आज..!!

ना मैं ऊंच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे और मैं औक़ात में रहूँ..!!

जैसे हनुमान जी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे,
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे..!!

जब लत लगी है शिव नाम की,
तो ये दुनिया मेरे किस काम की..!!

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं..!!

जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं..!!

भोले न जाने क्या जादू कर दिया है तूने मुझ पर
अब डर दुनिया का नहीं तुझसे दूर जाने का लगता है।

जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहां थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा..!!

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊँ क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है..!!

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई औकात नहीं..!!

एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है,
हालात कैसे भी हो फिर भी जुबां पर हमेशा महाकाल का नाम रखते है..!!

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल..!!

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं..!!

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ..!!

सारी दुनिया है जिसकी शरण में,
अगर दुख मिटाने है अपने तो गिर जाओ महाकाल के चरण में..!!

हंस के पी जाऊं भांग का प्याला,
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला..!!

जो समय की चाल है अपने भगतो की ढाल है,
पल में बदल दे सृस्टि को वो महाकाल हैं..!!

हर शख्स अपने गम में खोया है और,
जिसे गम नहीं वो मेरे महाकाल की चौखट पर सोया है..!!

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है..!!

ना चाहिए दौलत ना चाहिए कोई हीरा,
दिल में बसे शिव के और मन रहे फकीरा..!! जय श्री महाकाल

Scroll to Top