Ansh Pandit Shayari in Hindi
देर से सही मगर ये लोग बदलते जरूर है,
हम सही हो या गलत ये लोग परखते जरूर है..!!
मोहब्बत अपनी कईयो पर लुटाई,
बदले में हमे मिली सिर्फ बेवफाई..!!
इश्क तेरे दर्द से अभी हम अनजान बैठे है,
किसी की नजरो मै हम अभी गिरफ्तार बैठे है..!!
वैसे तो हर इंसान खास होता है पर,
खुशनसीब तो वो है आपका दिल जिसके पास होता है..!!
मत करना प्यार बहुत झमेले है,
अरे मत करना प्यार बहुत झमेले है,
हसते साथ है रोते अकेले है..!!
हम मिडल क्लास फॅमिली वाले है,
हमारी ख्वाहिशों से ज्यादा समझौते होते है..!!
बदनाम करते हैं लोग मोहब्बत को,
शुरूआत तो दोस्ती से हुई थी..!!
वही करो जो आपको अच्छा लगे,
जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नही..!!
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी..!!
छोटा सा नाम है पर मायने बहुत है,
मासूम सा चेहरा लेकिन चाहने वाले बहुत है..!!
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ..!!
वो वक़्त खेल का था जो बीत गया,
अब हम खेलेंगे और वक़्त देखेगा..!!
साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है तुमसे इसमें मेरा क्या कसूर..!!
मेरे बिना क्या अपनी जिंदगी गुजार लोगे तुम,
अरे इश्क हु मैं इश्क बुखार नही जो दवा से उतार लोगे तुम..!!
जाने क्या मुझसे जमाना चाहता है,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे हंसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आजमाना चाहता है..!!
मोहब्बत में उससे दर्द सारे मैं सह गया,
खून का हर एक कतरा आंसू बन कर बह गया,
जिनके खातिर दर्द में भी हंसते रहे,
वह हमें खुदगर्ज कितनी आसानी से कह गया..!!
उदास हूँ तुझसे पर नाराज नहीं दिल में हूँ,
पर तेरे पास नहीं झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो तेरे सिवा कोई खास नहीं..!!
कहा से लाये हुनर उसे मनाने के लिए,
कोई जबाब है उसे रूठ जाने का,
मोहब्बत की सजा तो मुझे ही मिलनी थी,
क्युकी जुर्म तो मैंने किया था दिल लगाने का..!!
न सोचा था हमने कि इतनी दूर चले जाओगे,
मिलने को हम तरस गए और मौज तुम उडाओ गए..!!
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ,
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ..!!
जो जितना शांत होता है,
वो उतना ही खतरनाक होता है..!!
वो वक़्त खेल का था जो बीत गया,
अब हम खेलेंगे और वक़्त देखेगा..!!
अरे क्या सफाई दूं दुनिया को अपने बारे में,
में कैसा हूं ऊपर वाले को सब पता है मेरे बारे में..!!
जितना तडपा हूँ उतना एक दिन तडपोगे,
जिस जिस गली भटका तुम भी भटकोगे,
ल खेला जो मोहब्बत का इतनी सफ्राई से,
गले मिलना तो छोड़ो हाथ मिलाने को तरसोगे..!!
उनकी जब मर्जी होती है तब वो हमसे बात करते है,
और हमारी बदकिस्मती तो देखिए हम उनके मर्जी के इंतजार करते है..!!
कि इतनी अकड़ किस बात की,
तुमने ऐसी तो कोई बात नहीं,
और हम मुंह लगे तुम्हारे,
अरे तुम्हारी इतनी औकात नहीं..!!
फना कर दो अपनी सारी जिंदगी अपने माँ के कदमो में दोस्तों,
क्योंकि ये ओ मोहब्बत है जहाँ बेवफाई नही मिलती..!!
सफलता के रास्ते बनते नहीं बनाने पड़ते है,
कहने से तो कुछ नहीं होता कारनामे करके दिखने पड़ते है..!!
बेवक़्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूं,
आधे दुश्मनों को तो यू ही जला देता हूं..!!
मेरी ख़ामोशी में भी हर लफ्ज को पहचानती है,
वो माँ ही है जो हर मंदिर में मेरी सलामती की दुआ मांगती है..!!
वैसे तो हर इंसान खास होता है पर,
खुशनसीब तो वो है आपका दिल जिसके पास होता है..!!