Royal Attitude Status in Hindi

Royal Attitude Status in Hindi Thumbnail

Royal Attitude Status in Hindi

उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डुबाने के इरादे से,
अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए..!!

घमंडी नही हूं थोड़ी जिद्दी हूं मैं,
बस जो चाहती हूं वो करके रहती हूं..!!

Attitude नहीं है मुझमें,
हां मगर मतलबी लोगों से दूर रहता हूं..!!

जिंदगी में इतनी टेंशन है फिर भी,
खुश होकर जीने का घमंड है मुझमें..!!

प्यार करते है तुमसे गुलामी नहीं,
अगर पलकों पर बैठाया है तो नजरों से गिरा भी सकते हैं..!!

मैं नही करती किसी की परवाह,
अपना तो हर दिन आखिरी समझती हूं मैं..!!

कमाल की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत दोनों सिद्दत से करती हूं..!;

तुम अपनी नवाबी अपने पास रखो
मैं खुद ही अपनी रियासत की रानी हूं..!!

काले रंग की तरह फितरत है मेरी,
लोगों से भले ही मिलती हूं पर अपना रंग कभी नहीं बदलती..!!

लड़की हूं तो कमजोर मत समझना,
बस फालतू के झगड़ों में पड़ने का शौक नहीं मुझे..!!

चलो थोड़ा अकेला जिया जाएं,
दिल दुखाने वालों से थोड़ा किनारा किया जाएं..!!

जेब में लाखों हो तो
लाखों देने वाले लाखों मिलेंगे..!!

कुछ लोग अकेले होते हैं,
और अकेले ही काफी होते हैं..!!
 
जँहा से तेरी बादशाही खत्म होती है,
वहा से मेरी नवाबी शुरू होती है..!!

 हमारे चेहरे पर मत आना,
रफ़्तार अक्सर खून में हुआ करती है..!!

हम ज़ख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो..!!

सिर्फ़ जंगल छोड़ा था,
शेर तो हम आज भी हैं..!!

तूने जो दी वो तो एक खरोंच थी,
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना..!!

हम वहां से खुद चल बसते हैं,
जहां हमारे वजूद की कीमत ना की जाए..!

जो इज्ज़त देगा उसी को इज्ज़त मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नही झुकाते..!!

दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है,
हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं..!!

जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे..!!

प्यार तो हम दोनों ने किया था,
मैंने बहुत किया था और उसने बहुतों से किया था..!!

अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में,
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो जितना हमने बता रखा है..!!

फ़ैसला जो होगा देखा जायेगा लेकिन,
तोड़ने में कोई कमी नही छोड़ेंगे..!!

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही..!!

बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त,
मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है..!!

दुश्मनी ऐसी करो की दुनिया देखती जाये,
और प्यार ऐसे करो की दुनिया जलती जाये..!!

न सिर पर ताज है और,
ना ये सिर ताज का मोहताज है..!!

थका गया हुं थोड़ा मगर रुका नहीं हुं,
कोई इज्ज़त पे वार करें, इतना झुका नहीं हुं..!!

मैं कभी भूलूँगा नहीं,
लोगो ने वक़्त देखकर अकेला छोड़ा है..!!

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है..!!

बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,
क्यूकी हम रानियो के सामने झुका नहीं करते..!!

हर तलवार पे राजपूतों की कहानी है,
तभी तो ये दुनिया राजपूतों की दीवानी है..!!

तू महारानी तो मैं नवाब,
भूल जा बेबी मुझे पाने का ख्वाब..!!

Scroll to Top