Romantic Status in Hindi
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता..!!
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर,
किसका चेहरा अब मैं देखूं तेरा चेहरा देखकर..!!
तेरे दिल की और जाता है जो रास्ता,
हम उन्हीं राहों के मुसाफिर हैं..!!
मिलता है दिन जैसे रात से जा कर,
वो मुझे मिला ऐसे नज़रें झुका कर..!!
तेरे नूर ने इश्क़ की राहों को रोशनाया है,
तेरे इन नैनों ने तो हमें कागज़ कलम पकड़ाया है..!!
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता..!!
तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते..!!
मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे..!!
दिल तो मैं किसी का भी चुरा लू,
पर मम्मी कहती हैं चोरी करना गलत बात है..!!
प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी न हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो..!!
अकेला सा महसूस करो जब तनहाई मे,
याद मेरी आये जब जुदाई मे,
महसूस करना तुम्हारे ही पास हुँ मैं,
जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मे..!!
मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा..!!
तेरे प्यार मे दो पल की जिंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया मुझे जाने, या ना जाने,
तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहुत है..!!
पागल सा बच्चा हूँ पर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ मगर सिर्फ तेरा ही तो दीवाना हूँ..!!
माना के मुझसे वह खफा रहे होंगे,
हो सकता है वह मुझे आज़मा रहे होंगे,
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,
जितनी शिद्दत से वह हमें भुला रहे होंगे..!!
उदास होने की वजह हजारों हैं,
खुश होने की वजह एक है सिर्फ तुम..!!
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,
लव यु तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना..!!
मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ,
पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है..!!
रुठने का हक आप रखते है,
तो मनाने की चाहत हम रखते है,
आपके होठों पे मुस्कुराहट यु ही बनी रहे,
ये ही दुआ रब से हम रोज करते है..!!
किसी का पहला प्यार बनना बड़ी बात नहीं हैं,
अगर बनना है तो इकलौता प्यार बनो..!!
उससे खफा होकर भी देखेंगे एक दिन,
कि उसके मनाने का अंदाज कैसा है..!!
मैनें तो सिर्फ उसका दिल चोरी किया था लेकिन,
अब तो वो पगली मेरा सरनेम चोरी करने की PLANNING में है..!!
वो मेरे लिए कुछ खास हैं यार,
जिनके लौट आने कि आस हैं यार,
वो नजरो से दूर है तो क्या हुआ,
उनके दिल की धड़कन मेरे पास है यार..!!
वो जो कहता था की तुम न मिले तो मर जाएंगे हम,
वो आज भी जिन्दा है ये बात किसी और से कहने के लिए..!!
सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान तो होना चाहिए,
जो हमे सच्चे दिल से प्यार और केयर करता हो..!!
ये कागज़ का पन्ना आज भी तेरी खुशबु से महक रहा है,
जिसपे कभी तूने मजाक में I LOVE U लिखा था..!!
कोशिश तो बहुत करते है,
पर अब किसी से तुम्हारे जैसी मोहब्बत नही होती..!!
सीने से लगा के तुमको ये कहना है,
मैं बस तुम्हारा हूं और अब तेरा हो के रहना है..!!
कोई किसी न किसी में खो ही जाता है,
बंजर ज़मीन को बरसात से इश्क़ हो ही जाता है..!!
शिकायत तो खुद से है,
मोहब्बत तो आज भी तुझसे है..!!
तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबु मेरी साँसो में है,
मेरे दिल को जो घायल कर जाये,
ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातों में है..!!
तेरे लिए खुद से ही लड़ रहा हूँ,
पता नहीं कोनसी मोहब्बत कर रहा हूँ..!!