Shri Krishna Shayari in Hindi
रंग बदलती दुनिया देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार..!!
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी..!!
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है..!!
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा..!!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा कृष्ण का नाम नही होता..!!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है..!!
जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं..!!
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा सांवले कृष्णा की दीवानी न होती..!!
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया..!!
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी..!!
प्रभु खोजने से नहीं मिलते,
उसमें खो जाने से मिलते है..!!
जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं..!!
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है गोकुल ज़िनका धाम है,
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा बारम्बार प्रणाम है..!!
बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..!!
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा..!!
राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा..!!
हर पल हर दिन कहता है कान्हा का मन,
तू कर ले पल पल राधा का सुमिरन..!!
राधे राधे बोल श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे..!!
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था..!!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं..!!
फूट चुकी है किरणे सूरज की हो गई है भोर,
ढूंढने लगी है राधा अपने कान्हा को चारो और..!!
मैं भगवान को मन के मंदिरो में ढूंढता रहा,
वो इंसानो के रूप में आकर मुझे राह दिखाता रहा..!!
शांत मन हमेशा शक्ति देता है,
यही इंसान को जीने के लिए नई दिशा देता है..!!
खुद के जीवन की वास्तविकता को पहचानना ही सही अर्थ में ज्ञान है..!!
अपने वही होते है जो आपको सत्य का ज्ञान कराते है,
गलत दिशा में जाने से हमे रोकते है..!!
काश मैं कोई ऐसा जुर्म करू की सजा मिले हर्जाने में,
मेरा जीवन बीते वृंदावन में और मौत मिले बरसाने में..!!
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में..!!
नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धुल हूँ मैं,
आया हूँ तेरे द्वार कान्हा मेरी पूजा करो स्वीकार..!!
कन्हैया बस तेरी रहमत पर नाज करते है,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है..!!
अजीब नशा है अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा राधे कृष्णा बोलने बीमारी है..!!
अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से,
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी..!!
किसी भी शहर का वासी बनू,
हर जन्म में राधे कृष्ण का दास ही बनूं..!!