God Shayari in Hindi (Bhagwan Shayari)
ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं जब आपको खुद पर विश्वास हो,
क्योकि ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं..!!
कहने की जरूरत नही आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं..!!
जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें..!!
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं..!!
श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास,
और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास..!!
भगवान बोलते है तू करता वही है जो तू चाहता है,
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ फिर होगा वही जो तू चाहता है..!!
तेरा हाथ सिर पे होने से मेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं..!!
कट जाते हैं कर्मफल मिटते कष्ट अपार,
जिस पर कृपा श्याम की उसका बेड़ा पार..!!
ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया जी,
रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की जरूरत नहीं होती..!!
हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या,
आप ही कभी आवाज दे दीजिए,
मुझे भी तो अहसास हो जाए कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए..!!
क्यों हथेली की लकीरों से आगे होती है हमारी उंगलियाँ,
भगवान ने भी किस्मत से आगे हमारी मेहनत को ही रखा है..!!
जो करते हैं दिन रात ख़ुदा का गुणगान,
वे ही इंसानों को रमेश और सलीम किए बैठे हैं,
इंसानों को तो छोड़ो ये लोग,
ख़ुदा को भी राम और रहीम किए बैठे हैं..!!
हाथ मत छोड़ना प्रभु कठिन इम्तिहान है,
आप के साथ से प्रभु मेरी हर राह आसान है,
खोने मत देना प्रभु ज़माने की भीड़ में,
क्योंकि आप के सहारे ही मेरी पहचान है..!!
प्रभु तेरे नाम के रस से मेरा मन भीग जाए,
तेरे स्नेह की बारिश मेरा तन भीग जाए,
चढ़ा दो अपनी भक्ति का रंग ऐसा मुझको,
कि तेरा नाम जपते जपते मेरा जीवन बीत जाए..!!
जब कोई नहीं देता है साथ तब साथ तुम देते हो,
जब छुड़ा लेता है हर कोई हाथ थामने को हाथ तुम देते हो,
बीच भंवर में जब डूबने लगती है कश्ती मेरी,
तब मेरी डूबती नैया को सहारा नाथ तुम देते हो..!!
हे कान्हा आपके हृदय में मुझे उम्र कैद मिले,
थक जाये सारे वकील फिर भी जमानत न मिले..!!
गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गुंजे जय श्री राम का नारा..!!
ईश्वर नहीं मांगता तुमसे फल फूल मेवे व मिठाई,
वो बस मांगता हैं एक सच्चा दिल जो किसी को तकलीफ ना दें..!!
पत्ता भी हिलता है तो उसी के हुकम से,
अधिकार है हमारा खुद ही के कर्म से..!!
दौड़ते दौड़ते ज़िंदगी की दौड़ में,
लड़खड़ा कर जब थक हार गया,
प्रभु आप ही नज़र आए मुझको,
जब जब कोई अपना ठोकर मार गया..!!
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी पाया रब की मेहरबानी थी..!!
वो तो सदा सबका है कभी तू भी उसका बन कर देख,
बनेंगे तेरे बिगड़े काम राम नाम तू जप कर देख..!!
मेरे बुरे दौर में जो मेरा सहारा बना,
वहीं मेरा ईश्वर कहलाया..!!
हा देखा है मैंने ईश्वर को पहले वह सरहद पे तैनात रहता था,
अब सफेद पोशों का रूप लेके जाने बचाता हैं..!!
तुम्हारे नाम पर लड़ जाते हैं हम,
इंसान होकर इंसानियत भूल जाते हैं हम,
हालांकि ईश्वर तुम हो,
लेकिन तुमको हर बार बचा लेते हैं हम..!!
जो कुछ हैं तेरे दिल में सब उसको ख़बर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नज़र हैं..!!
हर मुसीबत में वही हाथ थामता है,
भक्त की हर कमजोरी को जानता है,
सच्चे मन से जो पुकारता है भगवान को,
भगवान उस वक्त की हर बात मानता है..!!
कैसे कह दू की मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मै जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी..!!
रक्त संबंध न होते हुए भी ईश्वर हमें कुछ लोगों,
के साथ अद्भुत रिश्तों में बांध देता हैं हमें उन,
रिश्तों को हमेशा संजोकर रखना चाहिए..!!
क्यों करते हो गीले शिकवे ईश्वर के फैसलों पर,
सजा मिल रही हे तो गुनाह भी जरूर हुए होंगे..!!
जित में ही प्रभु हम दोनों का मान हे,
हारने मत देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान हे,
क्योकि आपके भरोसे हु में यही मेरी पहचान हे..!!
किसी की नियत बदलगई किसी की सूरत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गई..!!