Promise Day Shayari, Status & Quotes in Hindi
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता..!!
Happy Promise Day
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि हम मर भी जायें,
पर तुझे रोने नहीं देंगे..!!
खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने है मोहबत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है..!!
मैं हमारे बीच मौजूद प्यार को,
और अधिक बढाने का वादा करता हूं,
मैं हमेशा आपके साथ रहने का वादा करता हूं,
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ..!!
जान है मुझको ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दूँ कुरबान यारी,
और जान के लिए तोड़ दूँ दोस्ती तुम्हारी,
अब तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी..!!
झूठे वादे करके तूने मेरे दिल से खेला हैं,
यही वजह हैं के आज तू इतना तनहा हैं..!!
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे बस हर बार चाहती हूँ..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे
आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा..!!
Happy Promise Day
आने का वादा तो कर लेते हो,
पर निभाना भूल जाते हो जी,
लगा के आग दिल में कसम से,
बुझाना भूल जाते हो..!!
सुना है वो जाते हुए कह गए की,
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे,
हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे..!!
वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे,
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे,
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे
अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आप से,
करोड़ों की भीड़ में,
खोने नहीं दूंगा आपको..!!
हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
रहेंगे साथ आखरी दम तक..!!
वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर की,
एक पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी..!!
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे..!!
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं..!!
वादा न करो अगर तुम निभा न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम प् न सको,
दोस्त तो दुनिया में बहोत होते है,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा न सको..!!
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है..!!
Happy Promise Day
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..!!
में वादा करता हु,
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा,
तेरे हर मंज़िल का रास्ता बन जाओंग,
और इतना प्यार करूँगा के 7 जन्म भी कम पद जायेगा मेरे प्यार के लिए..!!
Happy Promise day
सुना है वो जाते हुए कह गए की ,
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे,
हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे..!!
ना जाने क्यूँ आपकी याद आती है होंठों पर,
आपकी ही बात आती है बैठे है,
जब भी दो पल अकेले में याद,
बस वही पहली मुलाकात आती है..!!
हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे ..!!
Happy Promise Day
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर,
आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम..!!
जैसे प्यार इजहार के बिना अधूरे है,
वैसे ही हर रिश्ता वादे के बिना अधूरा है..!!
हमें तो तुम्हारे संग रहने का है मेरा इरादा,
तुम भी साथ निभाओगी करो मुझसे वादा..!!
दिल ना दुखाएंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
खुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे,
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको को चाहेंगे..!!
हैप्पी प्रॉमिस डे
खुशबु की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो..!!
वादा करो की, ज़िन्दगी में कभी साथ नहीं छोड़ोगे,
कभी बुरे वक़्त में मुख नहीं मोड़ोगे,
वादा करो कि तुम कभी मेरा दिल नहीं तोड़ोगे..!!