Rose Day Shayari, Status & Quotes in Hindi
आज रोज डे हैं सोचा की तुम्हे एक गुलाब भेजू,
लेकिन एक गुलाब से चेहरे को क्या गुलाब भेजू ..!! Happy Rose Day
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया..!!
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह, कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है..!!
फूलो में हसीन गुलाब है,
पढ़ाई के लिए ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुमसे मेरे बारे में पूछे तो कहना वो लाजवाब है…!!
पगली तु गुलाब की फूल जैसी है,
जिसे मैं तोड़ नहीं सकता,
और छोड़ भी नहीं सकता..!!
जिदंगी गुजार ने के लिए सिर्फ प्यार काफी नहीं,
iPhone, Pizza, Coke, Chocolate, Rose भी चाहिए होते हैं..!!
Happy Rose day
वो अपने साथ मुझे कैद कर के ले जाए,
खुदा करे मुझसे कोई ऐसा कसूर हो जाए..!!
मुकम्मल सी लगती है मेरी शायरी ,
लफ्ज जब मेरे होते हैं और जिक्र तेरा ..!!
हैप्पी रोज डे
होता अगर मुमकिन तुझे साँस बना कर रखते सीने में,
तू रुक जाये तो मैं नही मैं मर जाऊँ तो तू नही ..!!
6 को Ready होकर 7 को एक Rose दे दूँ मैं,
तू कहे तो इस February तुझको मेरे प्यार की Dose दे दूँ मैं..!!
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता..!!
हैप्पी रोज डे
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है..!!
Happy Rose Day
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे ..!!
Happy Rose Day
गुलाब उसे भेजता हूँ जिससे प्यार निभा सकूँ,
चाहता हूँ उसको जिसे पा सकूँ,
दिल में आपकी जगह है बहुत खास,
सारी ख़्वाहिशें पूरी हो जाती है,
जब होती हो तुम पास..!!
बाग का हर इक गुलाब परखा़ हमने,
फिर चुना उनमें से इक गुलाब हें,
लाए बड़े प्यार से हें जिसके लिए,
वो खुद इक खूबसूरत गुलाब हें..!!
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ,
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां..!!
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ..!!
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद,
फिर हर मोड पर उसी का इंतजार क्यों है..!
Happy Rose Day
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया..!!
मैंने कब कहा तू मुझे गुलाब दे,
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है मन मेरा,
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज़ दे..!!
Happy Rose Day
बीते साल के बाद फिर से रोज डे,
आया हैं मेरी आँखों में सिर्फ,
तेरा ही सुरूर छाया हैं जरा तुम आकर तो देखो,
एक बार तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं..!!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
ग़म में भी आप महकते रहे फूलों की तरह..!!
Happy Rose Day
बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार सांस न लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है..!!
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार,
तू तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं..!!
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा..!!
काश किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना और हंसती हुई कह दे,
बूझ लो तो हम तुम्हारे, न बूझा तो तुम हमारे..!!
Happy Rose Day
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती..!!
हैप्पी रोज डे
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है..!!
हैप्पी रोज डे
रोज डे स्टेटस शायरी कोट्स मेसेज हिंदी
कोई फर्क नहीं होता है ज़हर और प्यार में,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं,
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं..!!
हैप्पी रोज डे
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त,
और जो दिल से मिले वो है प्यार,
जो नसीब से मिले वो हैं आप..!!
आज लोग इज्जत से भाई कहकर बुलाते हैं,
फिर भी वो सुकुन नही मिलता जो वो प्यार से पागल कहती थी..!!
हैप्पी रोज डे
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला न समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्वाबों में मिलेंगे..!!
फूलो में हसीन गुलाब है,
पढ़ाई के लिए ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुमसे मेरे बारे में पूछे तो कहना वो लाजवाब है..!!