Hug Day Shayari, Status & Quotes in Hindi
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..!!
Happy Hug Day
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते..!!
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है..!!
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे..!!
सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन ,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे..!!
हैपी हग डे
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार..!!
हम को हमी से चुरा लो दिल में,
कहीं तुम छुपा लो हम अकेले न हो जा,
ये दूर तुमसे न हो जाये पास आओ गले से लगा लो..!!
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती..!!
पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर..!!
Happy Hug Day
बातों-बातों में दिल ले जाते हो ,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो ,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो ,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो ..!!
देख के तेरा हसीं चेहरा, ख़ुशी से फूल जाती हूँ,
आके बाहों में तुम्हारी, सारा दर्द भूल जाती हूँ..!!
हैप्पी हग डे जान
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै सारा जहाँ भुलाते हो..!!
रिवाज कर दिया पूरा हमने भी,
आज गले लगकर आपकी तस्वीर से,
अब ना कहना, कि हम दूर बहुत है..!!
आज के दिन तू मुझमें ऐसे समा और,
मैं भी तुझमे ऐसे खो जाऊँ कि,
सारी दुरियाँ मिट जाए और वक्त थम जाए..!!
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को, इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को, आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..!!
हग वह उपहार है जिसमें कोई पैसा खर्च नहीं होता है,
और निश्चित रूप से प्यार बढ़ने में मदद करता है..!!
हैप्पी हग डे
गले लगना एक साधारण इशारा हो सकता है,
लेकिन जब आप मुझे गले लगा रहे हों तो यह आश्चर्यजनक लगता है..!!
हैप्पी हग डे
सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम,
तुम पर छोड़ देंगे..!!
हैपी हग डे
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..!!
हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे न हो जाये,
पास आओ गले से लगा लो..!!
Happy Hug Day My Love
एक ही तमन्ना एक ही आरजू,
बाँहों की पनाह में तेरे सारी जिन्दगी गुजर जाए ..!!
देख के तेरा हसीं चेहरा, ख़ुशी से फूल जाती हूँ,
आके बाहों में तुम्हारी, सारा दर्द भूल जाती हूँ..!!
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो..!!
तुम गले मिले तो ऐसे लगा जैसे,
पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो ..!!
Happy Hug Day
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले ,
अपने दिल के भी अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले..!!
अपने हिस्से की दुनिया खुद में समेटना,
या उसका मेरे गले लगना,
शायद एक ही तो बात है..!!
मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है..!!
बड़ा सुकूं मिलता था उनकी बाहों में मुझको,
शायद जिस्म की रूह से मुलाक़ात हो जाती थी..!!
उड़ते पंछी को ठिकाना मिल गया,
मोजो को किनारा मिल गया,
घिरे जब तूफानो मै हम,
तेरी बाहो का सहारा मिल गया..!!
मुझे इस क़दर बाहों में भर लो,
ज़िन्दगी भर के लिए मुझे क़ैद कर लो..!!
फूलो की तरह महक जाना,
यारो के अपने गले लग जाना,
ऐसे दिन रोज़ नहीं आते,
कोई हो बुरी बात तो उसे भूल जाना..!!
Happy Hug Day
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो..!!
तेरी धडकनो को मेरी धडकनो मे बसाना है,
बस इक बार तुझे सिने से लगाना है,
अधुरी इस एक खवाहिश को आज मुकम्मल बनाना है..!!
वो जादू की झप्पी मेरी माँ की,
मेरे हर दर्द की दवा उसका दुलार,
आँचल में उसके अनगिनत खुशियाँ,
और मेरे लिए दुआएं हज़ार ..!!
Happy Hug Day Maa
मैं तेरे ज़िक्र की वादी में सैर करता रहूँ,
हमेशा लब पे तेरे नाम की मिठास रहे..!!
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये,
तुम्हे भी नहीं पता चला कि कब हम तेरे हो गये..!!
Happy Hug day