Teddy Day Shayari, Status & Quotes in Hindi
जब भी तेरी याद सताती है,
मैं तुम्हारे दिये Teddy को गले लगा लेती हुँ..!!
Happy Teddy Bear Day
मेरे Teddy को बहुत संभल के रखना,
ये आपसे बहुत प्यार करता है,
हम होते है जब जब आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता है..!!
तुम हँसते रहो Teddy Bear की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती Bear की तरह,
बस गए हो दिल में किसी dear की तरह..!!
Happy Teddy Bear My Dear
तुम हमेशा पास नहीं रह सकते,
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना,
हमेशा पास रखेंगे हम,
तेरे प्यार का ये नजराना..!!
दिल करता है तुम्हें,
अपनी बाहों में भर लूं,
तुझे टेडी बियर बनाकर,
हमेशा अपने पास रखूं..!!
काश इस दुनिया पर,
मेरा थोड़ा बस चलता,
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर,
अपने पास रख लेता..!!
एक टेडी के बिना एक बेडरूम,
मुस्कान के बिना एक चेहरे की तरह है..!!
काश टेडी बियर की तरह,
हम प्यार, वफा और भरोसा भी खरीद सकते..!!
जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है..!!
Happy Teddy Day
मेरी सभी रातें खूबसूरत होती,
अगर टेडी बियर की जगह,
तू मेरी बांहों में होती..!!
तुम हँसते रहो नाचते रहो,
मुस्कुराते रहो सदा खिलखिलाते रहो,
खुश रहो और गुनगुनाते रहो,
Teddy Day मुबारक हो..!!
सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का जान से भी प्यारा है,
दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का..!!
जब खफा हो जाऊं,
तो टेडी देकर मना लेना,
अगर कोई खता हो जाए,
तो गलती समझ भुला देना..!!
जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना,
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना,
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता,
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना ..!!
थोड़ा मैं, थोड़ी तुम और थोड़ी सी मोहब्बत,
बस इतना काफी है, जीने के लिये..!!
मेरे सभी पुरुष मित्रों के लिए देखना,
कहीं टेडी की आड़ में डैडी ना बन जाना..!!
हैप्पी टेडी डे
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!
रखना तुम इसको संभाल के भेज रहा हु,
टेडी तुम्हे प्यार से मोहब्बत अगर हैं,
तो भेज दो मुझे भी एक टेडी प्यार से ..!!
हैप्पी टेडी डे
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हे हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं..!!
कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है ..!!
Happy Teddy Bear day
दिल तड़प रहा है इक ज़माने से,
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से,
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन,
इक तुम्हारे करीब आने से..!!
ख्वाहिश इतनी है कि,
आज तुझे देकर में Teddy,
Future में बनु तेरे बच्चों का Daddy..!!
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं,
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे ,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं..!!
प्यार के तोहफे में,
टेडी बियर भेज रहा हूं,
टेडी की जुबानी,
तुमसे I love you कह रहा हूं ..!!
काश इस दुनिया पर,
मेरा थोड़ा बस चलता,
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर,
अपने पास रख लेता..!!
संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को,
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया,
भेज रहा हु टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में..!!
तुम हमेशा पास नहीं रह सकते,
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना,
हमेशा पास रखेंगे हम,
तेरे प्यार का ये नजराना..!!
तुम हँसते रहो टेडी बेयर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बेयर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह..!!
काश मेरी जिन्दगी में भी,
वो खूबसूरत पल आ जाए,
मेरा टेडी मिलते ही,
किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए..!!
Happy Teddy Day
किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते,
जरा एक बार फिर से देखो,
आप ही तो सबसे प्यारे टेडी हैं..!!