Marriage Anniversary Wishes in Hindi
थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ..!!
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे..!!
चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं..!!
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं..!! सालगिरह मुबारक
आप दोनों हमारे अजीज है,
जो खुशियों में रंग भरते है,
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है..!! सालगिरह मुबारक
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें,
यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं,
खुशियों के यह पल सदा आपके संग हो जाएं..!! Happy Anniversary Dear
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो..!!
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और,
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें..!!
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको..!!
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे..!!
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो.
शादी की सालगिरह मुबारक हो..!!
आज खुशियों की कोई बधाई देगा,
निकला है चाँद तो दिखाई देगा,
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे,
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा..!! शादी की सालगिरह मुबारक हो ।
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो..!!
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में..!! शादी की सालगिरह बधाई आपको
फूल से तुम महकते हो दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह देखो हमको याद है ना..!!
हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं..!!
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ..!!
जीवन की पहली किरण हो आप, सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं..!!
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो..!!
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं..!!
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो..!! Happy Marriage Anniversary
मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम,
सिर्फ तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम..!! हैप्पी एनिवर्सरी
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो..!! सालगिरह मुबारक हो
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो..!!
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो..!!
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे,
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो..!!
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो..!!
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं..!!
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह..!!
समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं..!!