Love Status in Hindi
मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है,
क्योंकि तुम ही मेरी जन्नत हो..!!
हर एक रंग खूबसूरत होता है साहब,
बस उसे देखने का नज़रिया चाहिए..!!
प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो..!!
काश तुम दूरदर्शन के एंटीना होता,
तुम्हे घुमा घुमा कर सेट कर लेती..!!
दे दो हाथों में हाथ कि ताउम्र का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो थोड़ी सी हम कर ले..!
कभी मिलो तो बताऊ कैसे तड़पाती है आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाल ले जाती है आपकी यादें..!!
सच बताओ क्या तुमने उन्हे सारी बाते बता डाली,
अरे कुछ तो पर्दा रखती यां वो बी बात बता डाली..!!
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह..!!
ये लफ्ज़ तो लोगों के लिए हैं,
तुम तो इन आँखों से ही पढ़ लिया करो..!!
हर मोहब्बत को मंज़िल मिलना जरूरी तो नहीं,
अधूरे इश्क़ का भी इतिहास है दुनिया में..!!
हम तो जमाने के डर से इज़हार नहीं करते,
और आप कहते हो कि हम प्यार नहीं करते..!!
ख़ामोशी से मैं उसकी तरफ देखता ही रहा,
सुना है इबादत के समय बोला नहीं करते..!!
प्यार ही करना सीखा है नफरत की कोई जगह नहीं,
तू ही है इस दिल में किसी और के लिए जगह नहीं..!!
तोड़ कर फेंक दी होगी उसने तोहफे मे दी वो चूड़ियाँ,
डर था उसे खनकेगी हाथ मे तो हम याद आयेंगे..!!
सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार,
जितना भी रोको हो ही जाता है..!!
अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो,
तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ..!!
अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता..!!
उसके सिवा ये दिल किसी और को चाहे ये मेरे बस में नहीं,
ये दिल ही उसका है अपना होता तो बात कुछ और थी..!!
सुन ओए जितनी भी लड़ाई करले,
हमारे बच्चे तो मुझ पर ही जाएंगे..!!
कसम खुदा की कभी धोखा नहीं देंगे,
कोई दूसरा आ सके बीच में इतना मौका नहीं देंगे..!!
पसंद करके प्यार नहीं,
प्यार करके पसंद किया जाता है..!!
एहसास के पॉंव नहीं होते,
फिर भी दिल तक पहुँच जाते हैं..!!
वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले,
अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है..!!
GF के साथ Pic तो हम भी डाल सकते हैं,
लेकिन उनका कहना है कि,
छुप कर मोहब्बत करने का मजा ही कुछ और हैं..!!
अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती..!!
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा,
जिनको हमारे पागलपन से प्यार है..!!
अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं मै हूं ना तुम्हारे साथ..!!
अजीब सिलसिला था वो दोस्ती का,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया..!!
अजीब है नज़रों से बचना भी है,
नज़र ना आए तो ढूँढना भी है..!!
अठन्नियां सी 2 आँखें उसकी,
दिल की गुलक में उतर गयी..!!
अफ़ीमी आखें शर्बती गाल और शराबी लब,
खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा..!!
पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न दूँ,
दिल तो बहुत दूर की बात है..!!
अब मुझे कोई चिंता नहीं नाम बदनाम होने की,
जब मोहब्बत जैसे गुनाह करेंगे तो मशहूर भी तो होंगे..!!
मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो,
जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता..!!
इत्तेफ़ाक़ से तो नहीं टकराए थे हम,
कुछ तो साजिश भगवान की भी होगी..!!
कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच ,
पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता..!!
इतनी बातें करोगी मुझसे तो इस दोस्ती को,
प्यार में बदलते देर ना लगेगी..!!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है..!!
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही..!!
सूरत की तो क्या बात करूँ,
मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते हैं..!!
लाखो चेहरों में से तुझपे मर मिटे हैं,
न चाहतों की कमी थी न चाहने वालों की..!!
मरते तो तुझपे करोड़ों होंगे लेकिन,
मैं वो दीवानी हूँ जो तेरे साथ मरना चाहती हूँ..!!
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है,
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है,
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा,
क्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है..!!
अधूरी ज़िन्दगी महसूस होती है,
मुझे तेरी कमी महसूस होती है..!!
सब वादों का पुलिंदा खाक में समा जाये तो क्या,
दिल ही है किसी गैर पे आ भी जाये तो क्या..!!
उन्हें शिकायत है हमसे की हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
नासमझ वो क्या जाने हमें तो हर चेहरे में वो ही नजर आते हैं..!!
विश्वास स्टीकर जैसा होता है,
दूसरी बार पहले जैसे चिपकता नही..!!
चुरा लो हसीन लम्हो को उम्र से,
जिम्मेदारियां मोहलत कब देती हैं..!!
गमों को कुछ यूं भी हराया करो,
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो..!!
मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गले काटू वो माझा नहीं हूँ मै..!!
बुरे हम जरा भी नहीं,
वो तो बस किसी किसी को अच्छे नहीं लगते हैं..!!
तम्मना हो मिलने की तो बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे..!!